पटना: बिहार में सियासी संग्राम के बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला किया है. पीके ने कहा है कि कांग्रेस की सत्ता में सम्राट चौधरी के पिता शकुनी मंत्री रहे हैं इसके बावजूद लालू की सरकार में मंत्री बने. इसके बाद वह नीतीश कुमार की सरकार […]
पटना: बिहार में सियासी संग्राम के बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला किया है. पीके ने कहा है कि कांग्रेस की सत्ता में सम्राट चौधरी के पिता शकुनी मंत्री रहे हैं इसके बावजूद लालू की सरकार में मंत्री बने. इसके बाद वह नीतीश कुमार की सरकार में भी मंत्री बने. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि वह किस जाति से आते हैं ये कहना ठीक नहीं होगा। लेकिन बिहार में नेता बनने के लिए बड़े बाप का लड़का होना जरूरी है क्योंकि तभी आप पर जाती का ठप्पा लगता है.
दरअसल गुरुवार को प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर के मोहनपुर में जनता को संबोधित करते हुए ये बात कही है. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में केवल वही आ सकते हैं जिनके माता-पिता या परिजनों के पास पैसा हो. पिछले 30 सालों में बिहार के 1,250 परिवार के लोग ही विधायक और सांसद बने हैं. पीके ने आगे बताया कि नेता बनने की चाह में युवा वर्ग राजनीतिक संगठनों से जुड़ जाते हैं. वहीं नेता उन्हें जेल भरो, रोड पर बैठों या भीड़ का हिस्सा बनने जैसी कामों में लगा देते हैं.
कुछ ही सालों बाद उनपर परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है और 30-32 की उम्र तक 100 में से 80 युवा राजनीति छोड़ देते हैं. इनमें से जो युवा बच जाते हैं उनमें से अधिकांश को राजनीतिक पार्टियां नोटपैड पकड़ा देती हैं जहां वह छूट भइया दलाल बनकर छोटे-मोटे काम करने लगते हैं. ऐसे में यह सरकारी मुलाज़िमों को पैसा देकर खुद भी दलाली कर पैसा कमाते हैं. उनकी छवि गांव-समाज में चालू पुर्जे वाली बन जाती है। पीके आगे कहते हैं कि किसी नेता के पीछे दौड़ने से कोई नेता नहीं बन जाता है यदि आपको नेता बनना है तो समाज से जुड़ें. आपके पीछे 100-500 लोग घूमने चाहिए तो आप नेता बन जाएंगे.