Piyus Goyal On Employment नई दिल्ली, Piyus Goyal On Employment शनिवार को पीयूष गोयल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) कैसे देश में करीब 10 लाख रोज़गार का स्वजन करेगा. ऐसा निर्यात को बढ़ावा मिलने के कारण होगा. भारत और संयुक्त […]
नई दिल्ली, Piyus Goyal On Employment शनिवार को पीयूष गोयल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हुए व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) कैसे देश में करीब 10 लाख रोज़गार का स्वजन करेगा. ऐसा निर्यात को बढ़ावा मिलने के कारण होगा.
भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने बीते शुक्रवार को 88 दिनों के कम समय में वार्ता समाप्त करने की. जिसके बाद दोनों देशों ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर भी किये.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया की कैसे भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच किया गया ये समझौता ”सीईपीए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों, स्टार्टअप, किसानों, व्यापारियों और विभिन्न व्यवसायों को लाभ पहुंचाएगा. इस समझौते में माल और सेवाओं दोनों की बाजार तक उपलब्धि कराई जाएगी. साथ ही युवाओं के लिए रोज़गार भी पैदा होगा. स्टार्टअप्स के लिए नए बाजार का जन्म होगा. कारोबारी व्यवस्था में प्रतिस्पर्धा बनेगी और अर्थव्यवस्था को नया बूस्ट मिलने वाला है.
पीयूष गोयल बताते हैं की इस समझौते से भारतीय नागरिकों को 10 लाख नए रोज़गार मिलने की संभावना है. ऐसा विचार विमर्श से पता चलता है. उन्होंने आगे बताया कि सीईपीए के जरिए निर्यात पर हमारे जोर और जीसीसी, ऑस्ट्रेलिया तथा कनाडा के साथ FTA वार्ता आगे बढ़ने से देश के बाजार में भी बढ़ौतरी होगी. निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा.