जयपुर: राजनीतिक गलियारों में सचिन पायलट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहीं उनके नई पार्टी बनाने की चर्चा है तो कहीं उनकी पार्टी के नाम को लेकर भी कुछ लोग दावा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पायलट की पार्टी का नाम प्रगतिशील कांग्रेस होगा. एक […]
जयपुर: राजनीतिक गलियारों में सचिन पायलट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहीं उनके नई पार्टी बनाने की चर्चा है तो कहीं उनकी पार्टी के नाम को लेकर भी कुछ लोग दावा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पायलट की पार्टी का नाम प्रगतिशील कांग्रेस होगा. एक जगह तो इस बात का दावा किया गया था कि पायलट ने चुनाव आयोग को अपनी पार्टी के लिए आवेदन भी दे दिया है.
बताया जा रहा था कि 11 जून को सचिन पायलट अपनी नई पार्टी का औपचारिक रूप से ऐलान करेंगे. अब सचिन पायलट ने उन्हें लेकर तरह-तरह की कहानियों पर बयान दिया है.दरअसल पायलट जबलपुर में मां शारदा देवी का दर्शन और पूजन करने के बाद दिल्ली में हैं. फिलहाल वह किसी से मेल मुलाकात नहीं कर रहे हैं लेकिन ये तय है कि पायलट कोई पार्टी नहीं बनाने वाले हैं. वह कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे और अपनी पार्टी में ही संघर्ष करते रहेंगे. करीबी लोगों की मानें तो पायलट का अपनी पार्टी बनाने का कोई इरादा नहीं है.
पायलट के करीबी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस उनके खून में है. मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि 11 जून को सचिन पायलट जयपुर में कोई रैली नहीं कर रहे हैं.पायलट ने बताया कि वह दौसा में अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा कर रहे हैं. दरअसल सचिन के पिता राजेश पायलट का निधन 11 जून 2000 को हुआ था.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा