Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • भारत की बात सबके साथ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- मैं देश के लिए काम करता हूं इसलिए देशवासियों को मुझसे अपेक्षा है

भारत की बात सबके साथ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- मैं देश के लिए काम करता हूं इसलिए देशवासियों को मुझसे अपेक्षा है

ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में भारत की बात सबके साथ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. यहां उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन मेरी जिंदगी का स्वर्णिम पन्ना, रॉयल पैलेस सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के संकल्प का परिणाम है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ईश्वर का रूप है. मैं तू ही तू के सिद्धांत पर जीता हूं. स्वयं के खपा देने से ही देश का भला होता है. देश के साथ न्याय अपने आपको मिटा देने से होता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता चाहे तो किसी को भी उखाड़ सकती है. भारत में जो जगह एक परिवार के लिए सुरक्षित थी, उसे जनता जनार्दन ने बदल दिया.

Advertisement
PM narendra modi at Bharat Ki Baat Sabke Saath
  • April 18, 2018 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन. ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में भारत की बात सबके साथ कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की शुरुआत लंदन में भारतीय समयानुसार 9:30 बजे शुरू हुई. प्रधानमंत्री ने वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में संबोधन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में अब तीन गुना काम हो रहा है. अपने चाय बेचने के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने रेल की आवाज और पटरियों से बहुत कुछ सीखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए यहां काफी संख्या में लोग मौजूद हैं, इस कार्यक्रम में शरीक हुए लोगों के लिए पास जारी किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुरानी सरकार की आलोचना नहीं करुंगा. संतोष के भाव से विकास नहीं होता, बेसब्री मेरी ऊर्जा है. उन्होंने कहा कि बेसब्री खत्म हुई तो देश के काम नहीं आउंगा. पीएम ने आगे कहा कि बेसब्री विकास का बीज बोती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्य गति देता है वरना जिंदगी रुक जाती है.

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का संचालन प्रसून जोशी मंच पर मौजूद हैं. प्रधानमंत्री ने ये बातें उनसे बातचीत के दौरान कहीं. हालांकि इस दौरान एनाउंसर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नरेंद्र जोशी कहकर पुकारा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में दो हजार लोग हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीयत साफ और इरादे नेक हों तो सब संभव है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम टरीजा की बातचीत के दौरान विजय माल्या का मुद्दा उठा. विजय माल्या भारत छोड़कर लंदन में ही रह रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा- ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का सबसे मजबूत सहयोगी है स्वीडन

PM मोदी के ब्रिटेन दौरे के लिए सिख अलगाववादियों की रणनीति, कश्मीरी सेपरेटिस्ट संग मिल चलाएंगे एंटी इंडिया कैंपेन

Tags

Advertisement