रांचीः झारखंड में एक ओर लोग भूख से मर रहे हैं और दूसरी ओर इन मौतों पर सरकार के असंवेदनशील रवैये का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के टंटनगर ब्लॉक स्थित एक सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले ने अपनी दुकान पर बेहद अजीब पोस्टर चिपकाया है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘कोई भी कार्डधारी या अन्य ग्रामीण भूख से मरने से पहले अपने डीलर से भेंट करें.’ मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली एक एक्टिविस्ट कविता श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस पोस्टर को ट्वीट किया था.
कविता ने पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा कि राशन कार्ड से आधार लिंक न होने के कारण हुई 6 मौतों पर यह सरकार का रिस्पॉन्स है. कविता के ट्वीट करने के बाद 100 से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं. बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में अब तक राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक न होने की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल पिछले साल 27 मार्च को उन सभी राशन कार्डों को सरकार ने रद्द करने का फैसला किया था जो आधार कार्ड से लिंक नहीं थे.
सितंबर 2017 में एक बार फिर राज्य सरकार ने 11 लाख राशन कार्डों को फर्जी बताकर रद्द कर दिया था. अक्टूबर माह में 11 साल की संतोष कुमारी की मौत की खबर से कोहराम मच गया था. मामले का खुलासा होते ही पता चला कि संतोष के परिवार का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो पाया था, जिसकी वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पाया और संतोष कुमारी की मौत हो गई. इस घटना के बाद राज्य में 5 अन्य लोगों की भूख के चलते मौत की खबरें आईं, हालांकि सरकार इन खबरों को नकारती रही. भूख के चलते मौतों के बाद अब राज्य के राशन डीलरों की दुकान पर इस तरह का पोस्टर यह दर्शाता है कि भूख से मौत के मामले में रघुवर सरकार कितनी संवेदनशील है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…