पटना. पटना में बीते दिन BTET और CTET शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. नौकरी बहाली को लेकर ये शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जिस दौरान पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज किया. ऐसे में, पटना में शिक्षक अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में महागठबंधन सरकार को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने इस सिलसिले में ट्वीट कर कहा, “10 लाख सरकारी नौकरियों का झूठा वादा करने वाली सरकार TET और CTET पास कर बेरोजगार बैठे अभ्यर्थियों को नौकरी देने की बजाय पुलिस से इनपर लाठियां चलवा रही है. बिहार में दसवीं पास नहीं करने वाले नेताओं के बच्चे मुख्यमंत्री बनने का खाब देख रहे हैं और सामान्य परिवार के पढ़े लिखें लोग नौकरी और रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.”
पटना में CTET-BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, भर्ती की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले पुलिस ने काफी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन जब उनका प्रदर्शन नहीं रुका तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसके बाद भी जब CTET-BTET अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. शिक्षक अभ्यर्थी भर्ती की मांग को लेकर डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे दरअसल अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने आए थे.
दरअसल मंगलवार की सुबह से ही शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसे में अभ्यर्थियों ने सड़क भी जाम कर रखा था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे से हटाने के लिए जमकर लाठियां भांजी साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
पटना की सड़कों पर नौकरी बहाली की मांग को लेकर उतरे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार नौकरी को लेकर सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दे रही है, उनकी भर्ती नहीं की जा रही है जिसके चलते अब वो प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…