Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पटना में लाठीचार्ज पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला

पटना में लाठीचार्ज पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला

पटना. पटना में बीते दिन BTET और CTET शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. नौकरी बहाली को लेकर ये शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जिस दौरान पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज किया. ऐसे में, पटना में शिक्षक अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में महागठबंधन सरकार को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी […]

Advertisement
Prashant Kishor
  • December 14, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. पटना में बीते दिन BTET और CTET शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. नौकरी बहाली को लेकर ये शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जिस दौरान पुलिस ने इनपर लाठीचार्ज किया. ऐसे में, पटना में शिक्षक अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में महागठबंधन सरकार को घेरते हुए प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

क्या बोले पीके

जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने इस सिलसिले में ट्वीट कर कहा, “10 लाख सरकारी नौकरियों का झूठा वादा करने वाली सरकार TET और CTET पास कर बेरोजगार बैठे अभ्यर्थियों को नौकरी देने की बजाय पुलिस से इनपर लाठियां चलवा रही है. बिहार में दसवीं पास नहीं करने वाले नेताओं के बच्चे मुख्यमंत्री बनने का खाब देख रहे हैं और सामान्य परिवार के पढ़े लिखें लोग नौकरी और रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.”

पटना में CTET-BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, भर्ती की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले पुलिस ने काफी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन जब उनका प्रदर्शन नहीं रुका तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसके बाद भी जब CTET-BTET अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. शिक्षक अभ्यर्थी भर्ती की मांग को लेकर डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे दरअसल अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने आए थे.

दरअसल मंगलवार की सुबह से ही शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसे में अभ्यर्थियों ने सड़क भी जाम कर रखा था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे से हटाने के लिए जमकर लाठियां भांजी साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

क्यों प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी

पटना की सड़कों पर नौकरी बहाली की मांग को लेकर उतरे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार नौकरी को लेकर सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दे रही है, उनकी भर्ती नहीं की जा रही है जिसके चलते अब वो प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

Advertisement