इंजीनियर राशिद शेख 5 जुलाई को लोकसभा में लेंगे शपथ, टेरर फंडिंग का है आरोप

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 में बारामुला सीट से चुनाव जीते निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद शेख को मंगलवार, 1 जुलाई को पटियाला कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. अब इंजीनियर राशिद शेख शुक्रवार, 5 जुलाई को संसद में सांसद के तौर पर शपथ लेंगे. राशिद शेख को अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने उनके सामने […]

Advertisement
इंजीनियर राशिद शेख 5 जुलाई को लोकसभा में लेंगे शपथ, टेरर फंडिंग का है आरोप

Aniket Yadav

  • July 1, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 में बारामुला सीट से चुनाव जीते निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद शेख को मंगलवार, 1 जुलाई को पटियाला कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. अब इंजीनियर राशिद शेख शुक्रवार, 5 जुलाई को संसद में सांसद के तौर पर शपथ लेंगे. राशिद शेख को अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने उनके सामने कई शर्तें रखी हैं.

मीडिया से बातचीत पर रोक

जम्मू कश्मीर के नवनिर्वाचित सांसद इंजीनियर राशिद शेख ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद संसद में शपथ के लिए जमानत मांगी थी. अब पटियाला कोर्ट ने 1 जुलाई को अर्जी पर अपना फैसला सुनाया और राशिद शेख को लोकसभा में शपथ लेने की मंजूरी दे दी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राशिद को मिली जमानत में किसी प्रकार का दखल नही दिया. लेकिन NIA के अधिकारियों ने कोर्ट के सामने अपनी चिंताएं जरूर रखी थीं. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर पटियाला कोर्ट ने राशिद शेख को मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगा दी और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि वो सभी कार्यों को एक दिन में ही निपटा लें.

आतंकवाद वित्तपोषण का आरोप

बारामुला सीट से चुनाव जीते इंजीनियर राशिद शेख इससे पहले दो बार विधायक भी रह चुके हैं. राशिद पर एनआईए ने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने और उन्हें पैसे मुहैया कराने का आरोप है. उन्हें NIA  ने साल 2017 में गिरफ्तार किया था, और वे साल 2019 से लेकर अबतक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

2 लाख से जीते चुनाव

जम्मू कश्मीर की बारामुला लोकसभा सीट पर इंजीनियर राशिद शेख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और पूर्व मुख्यमत्री शेख अब्दुल्ला को 2 लाख वोटों से अधिक के अंतर से हराया था. जेल में रहने के बावजूद राशिद को 472481 वोट मिले थे और उमर अब्दुल्ला को 268339 वोट ही मिले थे. राशिद के अलावा जम्मू कश्मीर से जीत दर्ज करने वाले अन्य चार सांसदों ने 24 जून को शपथ ली थी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ले ली है लेकिन अभी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद शेख ने ही शपथ नही ली है. कानूनी प्रक्रिया के चलते समाजवादी पार्टी से चुनाव जीते अफजाल अंसारी भी शपथ नही ले पाए थे, लेकिन उन्होंनेे 1 जुलाई को शपथ ले ली है.
Advertisement