पटियाला, पटियाला के काली देवी मंदिर के पास हुई झड़प के बाद शिवसेना नेता हरीश सिंगला को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने आज आरोपित हरीश सिंघला को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना बालठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला ने कहा कि सिखों के न्याय के संयोजक गुरपतवंत पन्नू ने 29 अप्रैल को खालिस्तान का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की है. इनका जवाब देने के लिए शिवसेना ने 29 अप्रैल को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने का ऐलान किया था.
इसी को लेकर शिवसेना बालठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला के नेतृत्व में आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाला गया था, शिव सैनिक खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे. सिंगला का कहना है कि शिवसेना कभी भी पंजाब को खालिस्तान नहीं बनने देगी और ना ही किसी को खालिस्तानी नाम लेने देगी. इसी बात को लेकर दूसरे गुट के साथ विवाद खड़ा हो गया है.
इस घटना के खिलाफ शिवसेना हिंदुस्तान नाम के एक हिंदू संगठन ने 30 अप्रैल को पटियाला बंद का ऐलान किया था. शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि खालिस्तान के खिलाफ मार्च में काली देवी के मंदिर का कोई भी लेना-देना नहीं था. खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला कर मंदिर की बेअदबी की, इसलिए उन्होंने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कल पटियाला बंद का ऐलान किया था.
दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल पर वैट नहीं घटाने को लेकर भाजपा का हल्लाबोल
IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…
महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…