कोलकाता, पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्र और राज्य सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि पार्थ चटर्जी को दूसरे हॉस्पिटल में क्यों भर्ती करवाया जाए. इसके साथ ही ईडी ने पार्थ चैटर्जी पर अस्पताल में डॉन जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया. ईडी का कहना है कि पार्थ पूछताछ में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं.
पार्थ चटर्जी को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती किये जाने के विरोध में ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई. इसपर आज रविवार को सुनवाई हुई, इस सुनवाई में ईडी की तरफ से यहां एडिशनल सॉलिस्टर जनरल एसवी राजू पेश हुए. ASG एसवी राजू ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामला टीचर भर्ती के बड़े घोटाले से जुड़ा है, इसलिए उन्हें रविवार होने के बावजूद कोर्ट में अपील करनी पड़ी. उन्होंने कोर्ट को बताया गया कि जांच में 21 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है और एक मंत्री के साथ-साथ उनकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया गया है. बंगाल की दूसरी कोर्ट ने आज ही पार्थ की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेजा है.
बता दें ईडी कस्टडी में पूछताछ के दौरान पार्थ चटर्जी ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद आनन-फानन में उनके वकील बैंकशाल कोर्ट पहुंचे और एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती करने की अनुमति देने की कोर्ट से सिफारिश की. कोर्ट के निर्देश पर पार्थ चटर्जी को एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाय गया और उन्हें एसएसकेएम हॉस्पिटल के आईसीयू में उन्हें भर्ती किया गया है.
बता दें, पश्चिम बंगाल में ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है, शनिवार शाम को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था, और उससे पहले करीब 26 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, वहीं कोर्ट ने ईडी को पार्थ चटर्जी की दो दिन की कस्टडी दी है.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…