नई दिल्ली: आम चुनाव 2024 के बाद मोदी सरकार 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेगी. चुनाव में जाने से पहले अंतरिम बजट पेश किया था इसलिए अब पूर्ण बजट लेकर आ रही है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को […]
वित्तमंत्री सातवीं बार बजट पेश करेंगी
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर बजट सत्र की तारीखों का एलान किया है । उन्होंने बताया कि आगामी बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगा जो 12 अगस्त तक चलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह भी बताया कि बजट सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। इस बार के बजट में आम जनता मोदी 3.0 सरकार से काफी उम्मीदें लगाकर बैठी है।
गुजरात पहुंचे राहुल गांधी का भारी विरोध, हिंदू संगठनों ने जलाए पुतले
जिद पर अड़े बाइडेन! कहा- भगवान भी आकर कहें तब भी नहीं छोड़ूंगा उम्मीदवारी