परेश रावल ने पूछा- मीरा कुमार राष्ट्रपति लायक तो फिर कांग्रेस अध्यक्ष के लायक क्यों नहीं, सोशल मीडिया पर मिले मजेदार जवाब

बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल में परेश रावल ने कांग्रेस का 'चाय वाला' ट्वीट विवाद पर कांग्रेस को निशाना बनाते हुए एक ट्वीट विवादित ट्वीट किया था. इस ट्विट में परेश रावल ने लिखा था कि 'हमारा चाय वाला, तुम्हारे बार वाला से किसी भी दिन बेहतर है'. अब परेश रावल ने एक और नया ट्विट किय़ा है. इस ट्विट में परेश रावल ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार मीरा कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए योग्य क्यों नही हैं? बस ऐसे ही पूछ लिया.

Advertisement
परेश रावल ने पूछा- मीरा कुमार राष्ट्रपति लायक तो फिर कांग्रेस अध्यक्ष के लायक क्यों नहीं, सोशल मीडिया पर मिले मजेदार जवाब

Aanchal Pandey

  • November 24, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. परेश रावल अपने बयानों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में परेश रावल ने एक ट्विट किया था, जिसमें उन्होंने ‘चाय वाला’ और ‘बार वाला’ शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा था. हालांकि विरोध को बढ़ता देख परेश रावल ने अपना यह ट्विट बाद में डिलीट भी कर दिय़ा था. आज परेश रावल ने एक और ट्विट किया है. इस ट्विट में उन्होंने फिर से कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए एक सवाल पूछा है.

दरअसल परेश रावल ने आज सुबह एक ट्विट किया है. इस ट्विट में परेश रावल ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए लिखा है कि राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार मीरा कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए योग्य क्यों नही हैं? बस ऐसे ही पूछ लिया!!!

फिर क्या था परेश रावल के इस ट्विट पर एक के बाद एक कई रीट्वीट किए गए. परेश रावल के ट्विट के बाद कई यूजर्स ने कांग्रेस पर तंस कसते हुए उन्हें रीट्वीट किए. जहां एक यूजर ने परेश रावल के सवाल को दोहराते हुए लिखा कि क्या अब मीरा कुमार दलित नहीं रहीं या दलित कांग्रेस अध्यक्ष पद के काबिल नहीं होता या सिर्फ राहुल ही काबिल हैं? तो वहीं दूसरे यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि मीरा कुमार के पीछे गांधी सरनेम लगा हुआ नहीं है न इसलिए, कांग्रेस अध्यक्ष तो सिर्फ गांधी खानदान का अधिकार है.

इसके अलावा एक यूजर्स ने यह भी लिखा कि कांग्रेस को मेहनतकश चाय बेचने वाला हीन लगता है और CD बेचने वाले पर गर्वान्वित महसूस करती हैं, यही है कांग्रेस की सोच. बता दें कि इससे पहले परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के ‘चाय वाला’ ट्वीट के बाद एक विवादित ट्वीट पर कांग्रेस पर निशाना साधा था. परेश रावल ने अपने ट्विट में लिखा था कि ‘हमारा चाय वाला, तुम्हारे बार वाला से किसी भी दिन बेहतर है’. परेश रावल के इस ट्विट पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. मामले को बढ़ता देख परेश रावल ने अपने ट्विट को डिलीट कर दिया और माफी मांग ली.

परेश रावल ने राहुल गांधी को किया चैलेंज, तो हो जाए नरेंद्र मोदी से मुकाबला!

परेश रावल ने डिलीट किया ‘चाय वाला बनाम बार वाला’ ट्वीट, मांगी माफी

Tags

Advertisement