बेंगलुरु: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव तो जीत लिया है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी अभी भी मंथन कर रही है. मुख्यमंत्री की इस रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार पहले से ही दौड़ रहे हैं जिसमें अब तीसरे नाम की भी एंट्री हो गई है. दरअसल राज्य के तुमाकुरु में जी परमेश्वरन […]
बेंगलुरु: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव तो जीत लिया है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी अभी भी मंथन कर रही है. मुख्यमंत्री की इस रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार पहले से ही दौड़ रहे हैं जिसमें अब तीसरे नाम की भी एंट्री हो गई है. दरअसल राज्य के तुमाकुरु में जी परमेश्वरन के समर्थकों ने उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई है. उनके समर्थक परमेश्वरन को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी है जिसे लेकर दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पार्टी आलाकमान की मीटिंग की जा रही है. बता दें, जी परमेश्वर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में चल रही रस्साकशी के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. इस बीच दिल्ली रवाना होने से पहले बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरी मां की तरह है. मैं अकेले ही दिल्ली जा रहा हूं. मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं और किसी को ब्लैकमेल नहीं करूंगा.
डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारा संयुक्त घर है. हमारे 135 विधायक चुनकर आए हैं. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता हूं. वे मुझे पसंद करें या न करें. मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं और मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं करूंगा. बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रेस में शामिल सिद्धारमैया पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
बता दें कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने-अपने दावे हैं. सिद्धारमैया का कहना है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक मुझे सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं, वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि मेरी ताकत मेरे 135 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरे नेतृत्व में चुनाव में 135 सीटें जीती है. इन सभी दावों से इतर अगर कांग्रेस सूत्रों की माने तो पार्टी अगले दो-तीन दिन में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला कर सकती है.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई