फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें फलस्तीन का ग्रैंड कॉलर सम्मान प्रदान किया. जो कि फिलिस्तीन का सबसे बड़ा सम्मान है. पीएम मोदी के इस दौरे से भारत की उस विदेश नीति के उस रुख की पुष्टि होती है, जिसके तहत भारत का किसी देश के साथ संबंध किसी तीसरे देश के साथ संबंध से मुक्त होता है. पीएम मोदी विदेश यात्रा कर लगातार भारत के वैश्विक संबंधों में प्रगाढ़ता लाने के प्रयास करते रहे हैं.
रामल्ला. फिलिस्तीन ओमान और यूएई की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर जगह जमकर स्वागत हो रहा है. पीएम मोदी फिलिस्तीन के बाद यूएई पहुंचे. फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने जारी किए संयुक्त बयान में कहा कि हम फिलिस्तीन की शांति और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध हैं. फिलिस्तीन हमारी विदेश नीति में हमेशा से शीर्ष पर रहा है. इस्राइल के साथ फिलिस्तीन के रिश्तों पर पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रुप से कहा कि भारत फिलिस्तीन के संप्रभु देश बनने की आकांक्षा रखता है. इस क्षेत्र में ह शांति और स्थिरता का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि बातचीत और गहन कूटनीति से ही हिंसा के चक्र और इतिहास के बोध से मुक्ति पाई जा सकती है. यह आसान नहीं है, लेकिन हमें लगातार कोशिश करते रहना चाहिए.
फिलिस्तीन के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर’ से नवाजे जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी आपने मुझे बेहद आत्मीयता के साथ सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. यह पूरे भारत के लिए सम्मान का प्रतीक है. इसके लिए मैं सवा अरब भारतीयों की ओर से आपका धन्यवाद व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों ने निरंतर चुनौतियों की स्थिति में दृढ़ता का परिचय दिया है. भारत फिलिस्तीन के राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में पुराना सहयोगी है. हमारे बीच ट्रेनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और बजटीय सहयोग पहले से हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस यात्रा के दौरान हम अपने विकास और सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं. भारत फिलिस्तीन में एक प्रिंटिंग प्रेस लगाने और महिला एवं स्वास्थ्य के विकास के लिए निवेश करता रहेगा. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय स्तर पर हम अंतर-मंत्रालयी मीटिगों के जरिए और अधिक मजबूत करने पर सहमत हुए हैं.
पीएम मोदी की यह यात्रा इस सबके अलावा भी कई मायनों में ऐतिहासिक है. पीएम मोदी की जॉर्डन से फिलिस्तीन तक की चॉपर से यात्रा के दौरान रॉयल जॉर्डन चॉपर्स और इस्राइली चॉपर्स उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे थे. पीएम मोदी के फिलिस्तीन को दौरे के मद्देनजर हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जॉर्डन और इस्राइल के चॉपर भी उनके साथ चल रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पहुंचते ही फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के पूर्व अध्यक्ष और फिलिस्तीन के प्रथम राष्ट्रपति यासीर अराफात की मजार पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह मजार परिसर 6,550 वर्ग मीटर में फैला है. जिसमें अराफात की कब्र, नमाज स्थल और एक सुंदर बागीचा स्थित है.
Palestine President Mahmoud Abbas met Prime Minister Narendra Modi & conferred him with the Grand Collar of the state of Palestine pic.twitter.com/AgjFin8Vje
— ANI (@ANI) February 10, 2018
Commendation of Grand Collar read,"in recognition of his wise leadership,lofty national & intn'l stature,in appreciation of his efforts to promote historic relations b/w Palestine & India;in acknowledgement of his support to our ppls' right to freedom so peace prevails in region” pic.twitter.com/mnM6Km7bPy
— ANI (@ANI) February 10, 2018
जॉर्डन के अम्मान से रमल्ला पहुंचने पर फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह ने मोदी की यहां अगवानी की. मोदी यहां फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ वार्ता करेंगे. इसके साथ की इस मुलाकात के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. मोदी और अब्बास की यह चौथी मुलाकात है. इससे पहले ये दोनों नेता 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर मुलाकात कर चुके हैं. बाद में उसी साल पेरिस जलवायु सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी. पिछले साल फिलिस्तीनी राष्ट्रपति खुद भारत आए थे जहां तीसरी बार पीएम मोदी के साथ मुलाकात हुई थी.
History in the making. In a first-ever visit by an Indian Prime Minister to Palestine, PM @narendramodi on the way to Ramallah in a chopper provided by Jordan government and escorted by choppers from Israel Air Force. pic.twitter.com/Nx7AtyLS8W
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 10, 2018
#WATCH Earlier visuals from Prime Minister Narendra Modi's journey to Palestine's Ramallah via a chopper, which was escorted by Royal Jordanian choppers by the King and Israeli choppers pic.twitter.com/ginxPzBTnV
— ANI (@ANI) February 10, 2018
Video: जार्डन में हुआ पीएम मोदी का शानदार स्वागत, भारतीयों ने लगाए भारत माता की जय के नारे