Pakistan Politics नई दिल्ली, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) कोर कमेटी से परामर्श और अनुमोदन करने के बाद पाकिस्तान (Pakistan Politics) के अंतरिम प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद का नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए नॉमिनेट कर दिया है. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. कौन […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) कोर कमेटी से परामर्श और अनुमोदन करने के बाद पाकिस्तान (Pakistan Politics) के अंतरिम प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद का नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए नॉमिनेट कर दिया है. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
बता दें गुलजार अहमद 21 दिसंबर 2019 से 1 फरवरी 2022 तक पाकिस्तान के 27वें मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. 2 फरवरी 1957 को जन्मे गुलज़ार अहमद के पिता नूर मुहम्मद कराची के एक बड़े वकील थे. गुलज़ार अहमद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कराची स्थित गुलिस्तान स्कूल से पूरी की है, उन्होंने कराची के गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की और इसके बाद सिंध मुस्लिम लॉ कॉलेज से कानून की तालीम ली.
दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए प्रधानमंत्री और निवर्तमान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता को पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 (1A) के तहत पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधान मंत्री की नियुक्ति के लिए एक उपयुक्त व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव भेजने को कहा था.
वहीं, राष्ट्रपति के पत्र में यह भी कहा गया था कि इमरान खान, कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक मुल्क के अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे. राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, “इमरान अहमद खान नियाजी पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 A (4) के तहत कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक इस मुल्क के प्रधानमंत्री बने रहेंगे.” जबकि दूसरी तरफ, इसके इतर कैबिनेट सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि खान ‘तत्काल प्रभाव’ से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटा दिए गए हैं.