Pakistan Political Crisis नई दिल्ली, पाकिस्तान में इस समय सियासी खलबली मची (Pakistan Political Crisis) हुई है, ऐसे में वहां के गृहमंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर वार किया है. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फुंके हुए कारतूस हैं, साथ ही उन्होंने इमरान खान के दोबारा चुनाव जीतकर आने का […]
नई दिल्ली, पाकिस्तान में इस समय सियासी खलबली मची (Pakistan Political Crisis) हुई है, ऐसे में वहां के गृहमंत्री शेख रशीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर वार किया है. उन्होंने कहा कि ये (विपक्ष) फुंके हुए कारतूस हैं, साथ ही उन्होंने इमरान खान के दोबारा चुनाव जीतकर आने का दावा भी किया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर चुनाव से डरने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि इमरान इन चोरों (विपक्ष) को हराएंगे. उन्होंने कहा कि अब मार्शल लॉ के हालात नहीं रह गए हैं.
शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की जनता में इस समय खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई है, उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हफ्ते में दो बार लंदन जाने वाले कैसे देश चलाएंगे.
इसके अलावा पकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष द्वारा इस मामले को लेकर जाया जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में एक स्पेशल बेंच का गठन भी किया जा चुका है. जो इस मसले पर सुनवाई करेगी. उधर दूसरी ओर पकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ये दावा करते नज़र आये कि पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की सत्ता वापस आएगी. बता दें अब पकिस्तान में संसद भंग होने के बाद महज 90 दिनों के भीतर ही चुनाव कराए जाने हैं.
बता दें कि पाकिस्तान में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है. आज पाकिस्तान में संसद भंग कर दी गई है. इस सियासी उठापटक के बाद इमरान खान ने कहा कि विपक्ष को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि उनके साथ आखिर क्या हुआ है. इमरान ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से पहले ही कह दिया था कि घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि ये पूरा खेल किसी बाहर दखलंदाज़ी के चलते खेला जा रहा है. इमरान ने आगे कहा कि उन्होंने जो फैसला लिया है, उससे विपक्ष घबरा गया है.