पाकिस्तान के अमेरिका से बिगड़ते संबंधों का खामियाजा पिछले हफ्ते वहां के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को भुगतना पड़ा. न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम की कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई. इस घटना का एक वीडियो पाकिस्तानी मीडिया प्रमुखता से दिखा रहा है. दरअसल पाकिस्तान के आतंकवाद पर बेपरवाह रवैये के चलते अमेरिका का ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर लगातार सख्ती बढ़ा रहा है.
न्यूयॉर्कः इन दिनों पाकिस्तान के अमेरिका से संबंध कुछ खास ठीक नहीं चल रहे हैं. ट्रंप सरकार पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने पर विचार कर रही है. पाकिस्तान द्वारा अमेरिका को आंखें दिखाने का खामियाजा हाल में वहां के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को भुगतना पड़ा. पीएम अब्बासी अमेरिका के दौरे पर गए थे. वहां उन्हें एक अपमानजनक स्थिति से गुजरना पड़ा. दरअसल न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम की कड़ी सुरक्षा जांच की गई. उनकी जांच का एक वीडियो पाकिस्तानी मीडिया में काफी प्रमुखता से दिखाया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम अब्बासी बीते हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए अमेरिका गए थे. यह उनका निजी दौरा था. हालांकि इस दौरान उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से औपचारिक मुलाकात की थी. पड़ोसी देश की मीडिया जिस कथित वीडियो को दिखा रही है, उसमें जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट पर पीएम शाहिद अब्बासी की आम नागरिकों की तरह कपड़े उतरवाकर चेकिंग की जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया निजी दौरे पर भी किसी देश के पीएम की इस तरह से चेकिंग को देश की बेइज्जती बता रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाक पीएम के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है, उसके बावजूद उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोककर और वहां की कई कंपनियों को प्रतिबंधित करके पड़ोसी मुल्क को करारा झटका दिया. सोमवार को अमेरिका ने पाकिस्तान की सात कंपनियों पर परमाणु व्यापार मामले में प्रतिबंध लगा दिया. अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को कई बार चेतावनी देते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्ती दिखाने के निर्देश दिए लेकिन पाकिस्तान के इस मसले पर गोल-मोल रवैये के चलते अमेरिका अब पाकिस्तान के साथ सख्ती से पेश आ रहा है.
पाकिस्तान में पहली बार एक ट्रांसजेंडर बनी न्यूज एंकर, लोगों ने की जमकर तारीफ