पटना, भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप भी लगाया है, भागीरथी देवी का कहना है कि पार्टी में दलितों की बात नहीं सुनी जाती है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बगहा जिला में संगठन में भी दलितों की […]
पटना, भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, साथ ही उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप भी लगाया है, भागीरथी देवी का कहना है कि पार्टी में दलितों की बात नहीं सुनी जाती है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बगहा जिला में संगठन में भी दलितों की कोई पूछ नहीं है. पश्चिम चंपारण की रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने गुरुवार को पटना में बताया कि वे राष्ट्रीय कार्यसमिति समेत सभी पदों से इस्तीफ़ा देंगी.
पद्मश्री से सम्मानित भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि बगहा जिला संगठन में दूसरे दल के लोगों को मदद पहुंचाने वालों तक की पूछी जाती है लेकिन उनकी नहीं. उन्होंने कहा कि दो लोग मिल कर बगहा जिला चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर भी आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि उनकी परेशानी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जानते हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि दलित समझ कर उन्हें परेशान किया जाता है.
एक ओर जहाँ भागीरथी देवी ने भाजपा से इस्तीफ़ा दिया है, वहीं दूसरी और प्रेम कुमार मणि ने आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है. मणि आरजेडी की पत्रिका के संपादक भी रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लिखे पत्र में प्रेम कुमार मणि ने कहा कि आपने पिछले तीन-चार दिनों में जो किया, उससे दो साल की कार्यकर्ताओं की सारी मेहनत बर्बाद हो गई. मणि का इशारा विधान परिषद की तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की तरफ था. पूर्व एमएलसी प्रेम कुमार मणि 31 मई को राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में शामिल नहीं हुए थे.
मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार