नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई को बड़ा झटका देते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को जमानत दे दी है. पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाया. इस दौरान कोर्ट में पी चिदंबरम की पत्नी नलनी चिदंबरम मौजूद रही.आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई के वकील एसजी तुषार मेहता भी कोर्ट में मौजूद रहे. सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को 1 लाख के मुचलके पर जमानत दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी पी चिदंबरम देश छोड़ कर नही जा सकते हैं. उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है.
हालाॆकि चिदम्बरम को जमानत तो मिल गई पर रिहाई फिलहाल नहीं होगी. 24 को चिदम्बरम की ईडी मामले में सुनवाई है. उन्हें फिर से ईडी मामले में जमानत की अर्ज़ी देनी होगी. फिर अर्ज़ी पर बहस और इसके बाद कोर्ट के फैसले का इंतज़ार भी करना होगा. 24 अक्टूबर तक चिदम्बरम ईडी की हिरासत में रहेंगे. दिवाली से पहले 24 अक्टूबर को ईडी चिदंबरम की हिरासत और अगले सात दिनों के लिए बढ़ाने की मांग करने वाली है. अगर तीन दिनों की हिरासत और बढ़ती है तो पी चिदंबरम को दिवाली तिहाड़ में ही मनानी होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को सशर्त जमानत दी है. कहा है कि पी चिदंबरम बिना निचली अदालत की अनुमति के विदेश नहीं जा सकते. पी चिदंबरम को जांच में सहयोग करना होगा. जब भी जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी उन्हें जाना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस फैसले का असर चिदंबरम के खिलाफ चल रहे किसी दूसरे मामले पर नही पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बचाव पक्ष के उस दलील को माना जिसमें उन्होंने कहा था कि पी चिदंबरम दो महीने से जेल में बंद है. पी चिदंबरम की उम्र 74 साल है. वो उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित है. इस मामले में दिए आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो सॉलिसिटर जनरल की इस दलील से सहमत नहीं हैं कि ज़मानत पर रिहा होने के बाद चिदम्बरम फ्लाइट रिस्क हो सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि हम एसजी की इस दलील से भी सहमत नहीं है कि राष्ट्रीय महत्व के मामलों में आर्थिक अपराधियों की रिहाई फ्लाइट रिस्क साबित हो सकती है इस मामले में दूसरे आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. ऐसे में चिदम्बरम भी जमानत के हकदार है.
Also read, ये भी पढ़ें: P Chidambaram Demands Chair and Pillow: पी चिदंबरम ने की तिहाड़ जेल में कुर्सी और तकिए की मांग, सुप्रीम कोर्ट में कहा- बैक पेन शुरू हो गया है
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…