P Chidambaram DK Shivakumar Bail: कांग्रेस नेताओं की जमानत पर संकट, पी चिंदबरम की बेल के खिलाफ SC में सीबीआई की रिव्यू याचिका, डीके शिवकुमार को जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ईडी की अपील

P Chidambaram DK Shivakumar Bail: सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और पी. चिदंबरम की जमानत के खिलाफ याचिरा दायर की गई है. ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. ईडी के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस दिग्गज के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच अभी भी चल रही है, इसलिए उनकी बेल रद्द की जाए. वहीं आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को मिली बेल को लेकर सीबीआई ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश पर फिर से विचार करे. जानें क्या है मामला.

Advertisement
P Chidambaram DK Shivakumar Bail: कांग्रेस नेताओं की जमानत पर संकट, पी चिंदबरम की बेल के खिलाफ SC में सीबीआई की रिव्यू याचिका, डीके शिवकुमार को जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ईडी की अपील

Aanchal Pandey

  • October 25, 2019 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. P Chidambaram DK Shivakumar Bail: पी. चिदंबरम और डीके शिवकुमार जैसे कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर ईडी और सीबीआई और ज्यादा शिकंजा कसना चाहती है. दोनों नेताओं को कोर्ट से मिली राहत को लेकर जांच एजेंसियां नाखुश है. इसलिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस दिग्गज पी. चिदंबरम को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. सीबीआई की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश पर फिर से विचार करे.

ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. ईडी ने तर्क दिए हैं कि कर्नाटक कांग्रेस नेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच अभी भी चल रही है. ईडी ने कहा डीके शिवकुमार प्रभावशाली व्यक्ति हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. ईडी ने कहा कि डीके शिवकुमार गवाहों को प्रभावित कर सकते है. यहां बता दूं कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीके शिवकुमार को जमानत दी थी.

उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. सीबीआई ने चिदंबरम की जमानत के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका में कहा है कि पी चिदंबरम ने इस मामले में गवाहों को प्रभावित किया है. दो गवाहों ने इस बाबत अपना बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया है, ऐसे में पी. चिदंबरम की जमानत रद्द होनी चाहिए.

Also read ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश और पूजा करने की मांग की याचिका पर केंद्र और अन्य से मांगा जवाब, दिया नोटिस

Manohar Lal Khattar Meets JP Nadda: दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर का दावा- हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी, 8 निर्दलीय विधायकों का भाजपा को समर्थन

Sonia Gandhi Meets DK Shivakumar: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के कांग्रेस दिग्गज डीके शिवकुमार से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं, समर्थन का दिया भरोसा

Delhi HC Grants Bail To DK Shivakumar: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने दी जमानत, सोनिया गांधी ने आज ही की थी मुलाकात

Tags

Advertisement