नई दिल्ली: हाल ही में नवगठित कांग्रेस वर्किंग कमिटी की (CWC) की पहली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर अपने विचार रखे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में कांग्रेस 12 राज्यों में अपनी सीटें तीन गुनी कर सकती है. चिदंबरम ने कहा कि करीब 300 सीटों पर कांग्रेस मजबूत है. वहीं, 250 सीटों पर क्षेत्रीय दल. मजबूती वाले क्षेत्रों में कांग्रेस करीब 140-150 सीटें जीतने की स्थिति में है. इस दौरान सोनिया गांधी ने भी महागठबंधन की जीत का खाका पेश किया.
चिदंबरम ने महागठबंधन और कांग्रेस की जीत का खाका प्रजेंटेशन के जरिए पेश किया. बीजेपी से कांग्रेस की सीधी फाइट वाली सीटों वाले राज्यों का नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अन्य जगह पर बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस को रणनीतिक गठबंधन करना चाहिए. कांग्रेस की मजबूत स्थिति वाले राज्यों में उन्होंने गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, कर्नाटक, पंजाब, असम आदि बताए.
चिदंबरम ने 150-150 का फॉर्मूला दिया. उन्होंने समझाने की कोशिश की कि कांग्रेस 150 सीटें अपने दम पर और 150 साथी दलों के साथ जीत हासिल करेगी. ऐसी स्थिति में केंद्र में यूपीए की सरकार बन जाएगी. चिदंबरम के अलावा अन्य कई नेताओं ने भी 2019 में जीत हासिल करने के लिए महागठबंधन की अहमियत पर जोर दिया. सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि महागठबंधन के केंद्र में कांग्रेस और चेहरा राहुल गांधी हों.
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यसमिति में बदलाव के बाद यह पहली बैठक थी. इस बैठक में 2019 की रणनीति पर विचार हुआ और महागठबंधन का मुद्दा छाया रहा. शुक्रवार को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी राहुल गांधी छाए रहे. राहुल गांधी का भाषण अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का मुख्य केंद्र रहा. अविश्वास प्रस्ताव को विपक्षी दलों का 2019 की तैयारियों का आगाज माना जा रहा है.
क्या कांग्रेस वर्किंग कमिटी में कोई नेता राहुल गांधी से कहेगा- आंख मारकर आपने सब कूड़ा कर दिया
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…