Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे चिदंबरम- मनमोहन सिंह ने गरीबी घटाई, BJP ने बढ़ाई

कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे चिदंबरम- मनमोहन सिंह ने गरीबी घटाई, BJP ने बढ़ाई

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है, केंद्र सरकार को देश में बढ़ती गरीबी का जिम्मेदार ठहराते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ की और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों पर निशाना साधा. इससे पहले सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेसी सरकार पर हमला बोल चुके हैं.

Advertisement
Chidambaram
  • March 18, 2018 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने भी गरीबी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने गरीबी घटाई थी तो वहीं नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि ‘मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी सफलता यह रही है कि उनके कार्यकाल में 14 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए, जबकि बीजेपी ने लोगों को गरीबी में धकेल दिया. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ. बीजेपी की वजह से लोगों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ.’ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्‍या बड़ी है और यह भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी है जो उन्‍होंने भारत के लोगों के नाम की है.

बता दें कि दिल्ली में चल रहे कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में देश भर से तीन हजार डेलीगेट्स और 15 हजार से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव (2019) को लेकर अपनी रणनीति की रूपरेखा तैयार कर रही है. पी. चिदंबरम से पहले सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला था.

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी पर गरजे आनंद शर्मा, बोले-देश की विदेश नीति को तबाह कर दिया

सोमवार को ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता जाएंगे KCR, तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर चर्चा संभव

 

Tags

Advertisement