September 8, 2024
  • होम
  • अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर ओवैसी का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर ओवैसी का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उक्त प्राथमिकी सोशल मीडिया पर जारी बयानों को देखने के बाद दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात

एक रिपोर्ट के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को लेकर ट्वीट किया और कहा- मुझे एफआईआर का एक हिस्सा मिला है। यह पहली एफआईआर है जो मैंने देखी है। यह स्पष्ट नहीं है कि मेरा अपराध क्या है… हम इस कार्रवाई से भयभीत नहीं होंगे। अभद्र भाषा की आलोचना करना और अभद्र भाषा बोलने की तुलना नहीं की जा सकती है।

इन पर दर्ज है मामला

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की ओर से बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ ही विवादित संत यति नरसिम्हानंद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी पर कथित तौर पर शांति भंग करने और लोगों को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट करने और साझा करने का आरोप है। भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 295 (प्रार्थना के अपमानजनक स्थान) और 505 (विवादास्पद बयान देना) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि हमने शांति भंग करने और लोगों को भड़काने की कोशिश के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। एक एफआईआर नूपुर शर्मा के खिलाफ जबकि दूसरी सोशल मीडिया संगठनों के खिलाफ दर्ज की गई है। इतना ही नहीं विस्तृत जानकारी लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नोटिस भी भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन