नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने इस्लाम को लेकर जो बयान दिया है उसे लेकर अब सियासत भड़क गई है. एक बार फिर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी उन RSS चीफ पर इस बयान को लेकर पलटवार किया है. बुधवार (11 जनवरी) को ओवैसी तेलंगाना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जहां उन्होंने RSS चीफ पर जमकर निशाना साधा है.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”आरएसएस आर्यन सुप्रीमेसी में विश्वास रखता है. हिटलर को भी इसका गुमान था. RSS तो शुरुआत से ही संविधान को फिर से लिखने का ज़िक्र करता है. ” गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बीते दिन मंगलवार (10 जनवरी) को विवादित बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने कहा था कि ‘हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने और साथ लेकर चलने की प्रवृति है. इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस्लाम को ‘हम बड़े हैं’ का भाव छोड़ना चाहिए.’
इसी बयान के पलटवार में ओवैसी ने आगे कहा कि ‘हम मुस्लिम समानता की बात करते हैं, सुप्रीमेसी की नहीं। जहां RSS के लिए विभिन्नता देश विरोधी है. RSS चीफ मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा करने के लिए लोगों को भड़का रहे हैं. इसके आलावा ओवैसी ने आगे कहा कि मोहन भागवत कभी बेरोजगारी, महंगाई और भारत-चीन पर बात क्यों नहीं करते हैं.
ओवैसी ने भागवत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “मुसलमानों को भारत में रहने या उनके धर्म का पालन करने की अनुमति देने वाले मोहन भागवत कौन होते हैं? अल्लाह ने चाहा इसलिए हम भारतीय हैं. उन्होंने हमारी नागरिकता पर शर्तें लगाने की हिम्मत भी कैसे की? यहां हम अपने विस्वास को “समायोजित” करने या नागपुर में ब्रह्मचारियों के कथित समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं.”
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…