नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने से पहले मंगलवार को विपक्षी दलों के नेता दिल्ली में बैठक करने जा रहे हैं. इस दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात और गैर एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाओं समेत ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर बात होगी. पिछले कुछ समय से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशन पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके कोलकाता स्थित घर जाकर बात की थी.
सूत्रों के मुताबिक परिणाम अगर त्रिशंकु आते हैं तो ऐसे में कैसे सरकार बनेगी और कौन-कौन सरकार का हिस्सा होगा इस बारे में चर्चा की गई और सरकार बनाने की सभी संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. चंद्रबाबू नायडू इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं साथ ही सथ उन्होंने शरद पवार, मायावती और अरविंद केजरीवाल से भी सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की थी.
हालांकि अभी साफ नहीं है कि किस पार्टी की तरफ से कौन सा नेता इस बैठक में शामिल होगा. लेकिन इतना जरूर है कि बीजेपी और एनडीए के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट होने की पूरी कोशिश करेंगे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को विपक्ष के नेता चुनाव आयोग भी जाने वाले हैं जहां वो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक वीवीपैट से पर्चियों के मिलान वाले आदेश को अमल में लाने की गुजारिश करेंगे.
दरअसल विपक्ष की याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर विधानसभा में आने वाले किन्हीं पांच बूथों पर वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जाएगा. इससे पहले विपक्षी के नेताओं ने ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावनाओं के मद्देनजर मांग की थी कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए वीवीपैट पर्चियों का इस्तेमाल बैलेट पेपर की तरह किया जाना चाहिए. 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है.
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…