पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी गैर बीजेपी पार्टियां एकजुट हो गई हैं. जहां 12 जून को बिहार की राजधानी पटना में सभी विरोधी दलों की पहली विपक्षी बैठक होने जा रही थीं. हालांकि ये बैठक स्थगित कर दी गई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो इस समय सभी विपक्षी दलों को एक करने की कवायद में लगे हुए हैं उन्होंने विपक्ष की पहली मीटिंग के कैंसिल होने का कारण बताया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया ये ठीक नहीं होगा कहते हुए रविवार को विपक्षी दलों की बैठक टाल दी थी. उन्होंने बताया है कि 12 जून को मीटिंग नहीं होगी क्योंकि कुछ दलों के अध्यक्ष मीटिंग में शामिल नहीं हो पा रहे थे. इस बात को लेकर कुछ दलों ने प्रतिक्रिया भी दी थी. ऐसा माना जा रहा था कि जब सभी दल एकतत्रित होंगे तभी ये महाबैठक की जाएगी. अब सीएम नीतीश ने इस बैठक के स्थगित होने का सटीक कारण बताया है.
दरअसल नीतीश कुमार ने बताया कि इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 12 जून को उपलब्ध नहीं थे. इसी वजह से बैठक की तारीख बढ़ा दी गई थी. कांग्रेस का कहना था कि यदि 12 जून को मीटिंग होती है तो उनकी ओर से एक मुख्यमंत्री समेत दो नेता बैठक में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी खुद नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए दी है. उन्होंने बताया कि 12 जून की मीटिंग के लिए मैक्सिमम समर्थन आ गया था लेकिन कुछ एक-दो लोग उस दिन उपलब्ध नहीं थे.
नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि 12 तारीख को जो बैठक होने वाली थी वो अभी नहीं होगी। बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख को शामिल होना चाहिए। ये सहीं नहीं होगा कि बैठक में कोई और प्रतिनिधि शामिल हो। हमने कांग्रेस को भी कहा है कि आप भी आपस में बात कर तय कर लीजिए, उसके बाद जो भी तारीख तय होगी, उस दिन बैठक होगी।
Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से पीछे हटी साक्षी मलिक
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…