प्रयागराज: अतीक-अशरफ शूटआउट मामले में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अतीक की हत्या विपक्ष ने करवाई है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के जरिए विपक्ष के कई गंभीर राज खुलने वाले थे, इसलिए विपक्षियों ने अतीक को मार डाला।
हालांकि इस दौरान धर्मपाल सैनी ने किसी पार्टी या गुट का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ को मरवा डाला। माफिया अतीक के पास विपक्ष के कुछ गंभीर राज थे। उनके खुलासे से डरकर विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ को मरवा डाला। नगर निकाय के चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने यह बात कही। इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद थीं।
योगी सरकार में बड़े मंत्री में गिने जाने वाले शामिल भाजपा के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी कहा कि पिछली सरकारों में अतीक के माफिया आतंक का ऐसा खौफ था कि पुलिसकर्मी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। माफिया अतीक के मुकदमों की सुनवाई से कोर्ट के जजों ने इनकार कर दिया, लेकिन योगी सरकार ने अतीक को ठीक करने का काम किया। आज योगी के राज में माफिया जेल में है या फिर मिट्टी में मिला दिए गए है।
यूपी के बाहुबली और माफिया डॉन से चर्चित अतीक अहमद वो नाम था जिससे हर कोई खौफ खाता था। खैर… अब अतीक का अंत हो चुका है। सरेआम अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ऐसे में धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर हमला कर पूरे मामले को पलटने की कोशिश की है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…