मुंबई: शिवसेना (UBT) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र में शासित बीजेपी को घेरते हुए कहा, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में केवल तीन मजबूत पार्टियां हैं जो निदेशालय (ED), आयकर विभाग (IT) और सीबीआई(CBI) हैं.
बीते दिन देश भर में ED, IT और CBI के छापों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. केंद्र में शासित मोदी सरकार पर हमेशा से जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगता रहा है. अब इसी क्रम में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर बड़ा तंज किया है.
शिवसेना (UBT) के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राज्यसभा सदस्य संजय राउत हैं. संजय राउत को दिए गए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने ये बात कही है. साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार की खूब आलोचना की है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर का दौरा करने के लिए भी तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने हाल ही में दिल्ली में महाबैठक बुलाई थी. इस महाबैठक में NDA के सभी सहयोगी दल शामिल हुए थे जिनकी संख्या 38 थी.
इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने इसी मीटिंग पर निशाना साधते हुए ये बयान दिया है और दावा किया है कि जब चुनाव करीब आते हैं तो भाजपा के लिए उसकी सरकार NDA की सरकार हो जाती है लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बाद से वह मोदी सरकार बन जाती है. बता दें, पिछले हफ्ते NDA के सभी 38 दलों के नेताओं को दिल्ली में महाबैठक के लिए बुलाया गया था. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के लिए साथ आए विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA ने भी बेंगलुरु में दो दिवसीय मीटिंग बुलाई थी. इस महाजुटान में विपक्षी दलों के 26 नेता शामिल हुए थे. बैठक में व्यपक्ष के महागठबंधन को I.N.D.I.A. का नाम दिया गया. ये नाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुझाया था.
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…