नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को चिट्ठी लिखते हुए उनके द्वारा विधानसभा में दिए गए “कहां से आया है एलजी?” जैसे बयानों को अपमानजनक बताते हुए इसका जवाब संविधान में ढूढ़ने की नसीहत दे डाली, इसके अलावा एलजी ने केजरीवाल (arvind kejriwal) द्वारा शिक्षकों को फिनलैंड ना भेजने के आरोप को गलत बताते हुए ऐसे किसी तरह के आदेश को देने की बात से इंकार किया है।
उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा, ” मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने 16 जनवरी को विधानसभा में “कौन है एलजी”, “कहां से आया है एलजी” जैसे बयान मेरे खिलाफ दिए है, मैं केजरीवाल (arvind kejriwal) को बताना चाहता हूं इन सबका जवाब केजरीवाल को संविधान की किताब में मिल सकता है। साथ ही एलजी ने केजरीवाल द्वारा उनके खिलाफ इस्तेमाल किए गए ऐसे शब्दों को भ्रामक, गलत और अपमानजनक बताया।
इसके अलावा एलजी ने कहा कि मीडिया से मुझे जानकारी मिली कि 16 जनवरी को मुख्यमंत्री ने विधानसभा को छोड़ राज निवास के बाहर धरना देना शुरू कर दिया था, जिसके बाद मैनें केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री को मुलाकात के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने सभी 70 विधायकों से मिलने की बात रखी थी, समय की कमी के कारण 70 लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं था, मगर केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मिलने के लिए आते तो साथ में लंच करने से काफी ज्यादा खुशी मिलती।
बता दें, केजरीवाल (arvind kejriwal) ने एलजी के खिलाफ दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड भेजने वाली फाइल को पास ना करने का आरोप भी लगाया था। जिसको लेकर एलजी ने कहा कि, “मैं इस बात से काफी ज्यादा चकित था कि शहर इतने सारे विकास संबंधित मुद्दों से घिरा हुआ है, उसके बाद भी आपको मार्च और प्रोटेस्ट करने का समय मिल जा रहा है।
इसके अलावा केजरीवाल द्वारा शिक्षकों को फिनलैंड ना भेजने वाली फाइल के आरोप पर उनका कहना था कि, मैंने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव खारिज नहीं किया है, हमारे शिक्षक जितने ज्यादा अच्छे होंगे, उतनी ही अच्छी शिक्षा बच्चों को मिलेगी। लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि स्कूलों में बच्चों की हाजिरी में कमी आई है। इसके अलावा छात्रों का एनरोलमेंट में भी कमी आई है। मैनें आपको मीटिंग में कहा था कि पिछले 8 साल में दिल्ली में एक भी नया स्कूल नहीं बना है, जबकि डीडीए ने शिक्षा विभाग को 12 प्लॉट अलॉट किए हुए है।
‘हौसले इतने बढ़ गए कि…’ मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले पर केजरीवाल ने LG को घेरा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…