UP Election 2022: लखनऊ, यूपी चुनाव के सभी चरणों की समाप्ति के बाद मंगलवार को बनारस से शुरू हुआ ईवीएम विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और सत्ताधारी दल बीजेपी के बीच चुनावी मतगणना मशीन को लेकर सियासी जंग जारी है. इसी बीच करहल से […]
लखनऊ, यूपी चुनाव के सभी चरणों की समाप्ति के बाद मंगलवार को बनारस से शुरू हुआ ईवीएम विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी और सत्ताधारी दल बीजेपी के बीच चुनावी मतगणना मशीन को लेकर सियासी जंग जारी है. इसी बीच करहल से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव के ईवीएम पर लगाए आरोपों पर जवाब दिया है. बघेल ने कहा कि अगर ईवीएम में धांधली संभव होती तो बीजेपी उन राज्यों में सरकार बना लेती जहां विपक्षी दलों ने जीत हासिल की है।
भाजपा सांसद और करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) ईवीएम पर अखिलेश के आरोपों पर एसपी बघेल बोले- अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो बीजेपी दिल्ली-झारखंड में भी सरकार बना लेती में प्रत्याशी एसपी बघेल ने कहा कि मैं आज एक बात कहने की हिम्मत कर पा रहा हूं, कि पंजाब में शायद भाजपा सरकार नहीं बना पा रहे है, लेकिन यदि ईवीएम में कोई गड़बड़ और घोटाला होने की संभावना होती तो बीजेपी पंजाब में भी सरकार बना लेती. बघेल ने आगे कहा कि इस समय झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगंढ़ और दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं है. अखिलेश यादव की बात अगर सही होती तो इन राज्यों में भी बीजेपी की सरकार होती।
बनारस में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर पकड़ी गई ईवीएम के दावों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेस में अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने खुद बड़े अधिकारियों को फोन करके कहा है कि जहां बीजेपी हार रही हो वहां पर मतगणना की रफ्तार को धीमा कर दिया जाए. अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा था कि मतगणना होने तक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की रखवाली करे।