नई दिल्ली, विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय खासा सुर्खियों में बनी हुई है, एक और जहाँ हर कोई इस फ़िल्म की तारीफें कर रहा है, तो वहीं दूसरी और, इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स की ताबड़-तोड़ कमाई बता रही है कि इसने पूरे देश में एक वर्ग को अपनी ओर काफी आकर्षित किया है. लेकिन समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो इस फिल्म को प्रोपेगेंडा मान रहा है और इसे सच को तोड़-मरोड़कर दिखाने वाला बता रहा है. इसी लिस्ट में अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah on The Kashmir Files) शामिल का नाम भी शामिल है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने द कश्मीर फाइल्स को कई मामलों में सच्चाई से काफी दूर बता दिया है. उनका कहना है कि अगर ये फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री भी होती, तो समझा जा सकता, लेकिन मेकर्स ने खुद कहा है कि ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. सच्चाई तो ये है कि इस फिल्म में कई गलत तथ्य दिखाए गए हैं, जो सच से काफी दूर है. उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में सबसे बड़ा झूठ तो ये है कि फिल्म में दिखाया गया है कि उस सयम नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार थी. लेकिन सच तो ये है कि तब घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार नहीं थी बल्कि राज्यपाल का शासन था. वहीं, केंद्र में भी तब वीपी सिंह की सरकार थी, जिन्हें भाजपा का समर्थन था.
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस बात पर भी जोर दिया कि उस समय कश्मीरी पंडितों के अलावा मुस्लिमों, सिखों ने भी पलायन किया था. उन्होंने आगे कहा कि सिखों और मुस्लिमों की भी जान गई लेकिन फिल्म में उनका कोई ज़िक्र नहीं था. उन्होंने कहा कि वो मानते हैं कि कश्मीरी पंडितों का घाटी से जाना दुखद था लेकिन इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि एनसी अपनी तरफ से कश्मीरी पंडितों को वापस लाने की बहुत तैयारी कर रही थी.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…