Omar Abdullah On Pm Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब 3 दिन से एक महीने में बलात्कारियों को फांसी दी जाती है. उनके इस बयान को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये होना नामुमकिन है, ऐसा कभी नहीं हो सकता.
नई दिल्ली. Omar Abdullah On Pm Narendra Modi: पीएम मोदी ने बुधवार को गुजरात के सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भी देश में बलात्कार होते थे, ये शर्मनाक है कि आज भी हम इन मामलों के बारे में सुनते हैं. अब दोषियों को 3 दिन, 7 दिन, 11 दिन और एक महीने के अंदर फांसी दी जाती है. बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हमला बोला है.
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के दिए इस बयान को रिट्वीट करते हुए भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को टैग किया है और निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि मुझे आशा है कि पीएमओ से कोई व्यक्ति उन बलात्कार के मामलों का विवरण पेश कर सकता है जो हमारी अदालतों में दायर किए गए थे जो 30 दिनों के अंदर पूरे हो गए. ऐसा हो ही नहीं सकता की कोई भी मामला इतनी जल्दी सुलझा लिया जाए. उन्होने इसके बाद एक ओर ट्वीट किया और लिखा कि बलात्कारियों को उनके अपराधों के लिए फांसी दिए जाने पर मैं भी झूठ नहीं बोल रहा हूं. शायद पीएम नरेंद्र मोदी को अब यह पता लगाना चाहिए कि 2012 में हुए बलात्कार और हत्या के दोषी कहां हैं.
I hope someone from the @PMOIndia can furnish the nation with details of the rape cases that were tried in our courts & completed within 3/7/11 & 30 days. I’ll eat my hat if even one case fits PM sahib’s imaginary timeline. https://t.co/peBioUJCla
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 30, 2019
I’m not even getting in to the blatant lie about rapists being executed for their crimes. Perhaps the PM should find out where the rapists guilty of the heinous Dec 2012 rape & murder are at the moment.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 30, 2019
इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि बाकी राष्ट्र अत्यधिक ओडोमॉस-ओवरडोज (ऑफ) ओनली मोदी ओनली शाह से पीड़ित है.