प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रोजगार के सरकारी प्रयास पर पकौड़े बेचने को रोजगार बताया था. कांग्रेस इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को रोजगार के सवाल पर घेरने का प्रयास कर रही है. कर्नाटक के बेंगलुरू में कांग्रेेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने पकौड़े का स्टॉल लगाकर पीएम के बयान का विरोध किया.
बेंगलुरू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पकौड़े बेचने का जिक्र करना बीजेपी के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. बीजेपी विरोधी पार्टियों के लोग पकौड़े को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब बेंगलुरू में कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने पकौड़े बेचकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. एनएसयूआई ने बेंगलुरू के आरसी कॉलेज, एसजेपी कॉलेज और माउंट कार्मल कॉलेज के बाहर पकौड़े बेचकर पीएम मोदी के बयान का विरोध किया. छात्रों ने पकौड़े का रेट चार्ट हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के छात्रों ने ग्रेजुएशन का गाउन और कैप पहनकर पकौड़े बनाए और बेचे.
इस मामले पर कर्नाटक एनएसयूआई के उपाध्यक्ष जितेंद्र शाह ने कहा कि हम तीन साल से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. पीएम के मुताबिक पकौड़ा बेचना भी रोजगार है. हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं. शाह ने कहा कि हम सभी ने फीस जमा कर पढ़ाई की है लेकिन आज हमारे पास नौकरी नहीं है. पीएम ने जिन दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था वे कहां हैं? वहीं कर्नाटक बीजेपी ने कांग्रेस के इस बयान को खारिज किया है. कर्नाटक बीजेपी प्रवक्ता सुरेश कुमार ने कहा कि पीएम के बयान को गलत समझा गया है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस जानबूझकर पीएण के बयान का गलत मतलब निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में रोजगार के सरकारी प्रयास के सवाल पर कहा था कि आपके ऑफिस के बाहर जो पकौड़े बेचता है वह रोजगार नहीं है क्या? पीएम के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर पकौड़े को लेकर काफी सरगर्मी रही. कांग्रेस का स्टूडेंट विंग भी इसी बयान को आधार बनाकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. इससे पहले बेंगलुरू में ही बेरोजगार युवाओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर पकौड़ा स्टॉल लगाकर पीएम के बयान का विरोध किया था. इन युवाओं ने पकौड़ा स्टॉल लगाकर ”नो जॉब, नो वोट” की टीशर्ट पहनी थी.
Unemployed Youth opened a Pakoda stall and held protests in front of @BJP4Karnataka office saying ‘No Job, No Vote’.
Modi must focus his remaining term on how to create jobs. Our demographic dividend is being frittered away. pic.twitter.com/WSsek4VpIe
— Srivatsa (@srivatsayb) January 28, 2018
इससे पहले बीएसपी यूथ विंग ने भी सीपी में पकौड़ा स्टॉल लगाकर रोजगार के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था.
We have started selling pakoda at CP #PakodaRojgar pic.twitter.com/NnlOEE3coG
— Devashish Jarariya (@jarariya91) January 23, 2018
पी. चिदंबरम का PM नरेंद्र मोदी पर तंज- अगर पकौड़े बेचना जॉब तो भीख मांगना भी रोजगार
PM नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में दिया पकौड़ा तलने का उदाहरण, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक