Noorie: नूरी को लेकर मां सोनिया से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, अब हो गया विवाद

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में हैं, लेकिन इस बार विवाद उनके किसी बयान से नहीं बल्कि पपी के नाम की वजह से खड़ा हो गया है. पपी का नाम नूरी रखने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एतराज जताया है। दरअसल पिछले दिनों राहुल गांधी गोवा दौरे पर […]

Advertisement
Noorie: नूरी को लेकर मां सोनिया से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, अब हो गया विवाद

Deonandan Mandal

  • October 5, 2023 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में हैं, लेकिन इस बार विवाद उनके किसी बयान से नहीं बल्कि पपी के नाम की वजह से खड़ा हो गया है. पपी का नाम नूरी रखने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एतराज जताया है।

दरअसल पिछले दिनों राहुल गांधी गोवा दौरे पर थे, जहां से वो एक पपी को अपने साथ लेकर आए थे. दिल्ली वापस लौटते ही वर्ल्ड एनीमल डे पर राहुल गांधी ने इस को पपी अपनी मां सोनिया गांधी को गिफ्ट किया और यह पपी सोनिया गांधी को काफी पसंद आया. इसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसका नाम परिवार ने नूरी रखा है।

इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान

वहीं अब नूरी नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ने पपी का नाम नूरी रखने को लेकर महिलाओं का अपमान बताया है. एआईएमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि कुत्ते को नूरी नाम रखे जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है।

आपको बता दें कि नूरी नाम के इस पपी की नस्ल जैक रसेल टैरियर का है, जो ‘शेड्स केनेल’ नाम के एक डॉग हाउस से राहुल गांधी ने लिया है और इस डॉग हाउस को शरवानी पित्रे नाम की महिला चलाती हैं. उनका पेट डॉग्स का ही काम है. बताया जा रहा है कि जैक रसेल टैरियर ब्रिटेन की एक मशहूर नस्ल है जो 4-7 किलो का होता है. वहीं इस पपी की ऊंचाई करीब 25 सेमी तक होती है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement