नई दिल्लीः काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली और अन्य किसी भी राज्य में आम आदमी पार्टी से गठबंधन से इनकार कर दिया है.
इससे पहले काफी अटकलें चली थीं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 4 सीटों और कांग्रेस के 3 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है. लेकिन सोमवार को इन सारी अटकलों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विराम लगा दिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मीटिंग के बाद बताया कि वह आप-कांग्रेस का गठबंधन नहीं चाहते हैं. ठीक एक दिन पहले यानी 31 मार्च को कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा था कि दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 6 अप्रैल को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. रविवार को दिल्ली की पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस लीडर शीला दीक्षित ने कहा था कि सोमवार को स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है या नहीं.
सोमवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इकनॉमिक टाइम्स न्यूजपेपर से बातचीत में बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा या अन्य किसी भी राज्य में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने जा रहा है. आप संयोजक ने कहा- हमने राहुल गांधी के साथ बैठक की थी, लेकिन उन्होंने गठबंधन से इनकार कर दिया.
आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी में भी गुटबाजी हो गई थी. जहां शीला दीक्षित आप से कांग्रेस के गठबंधन को लेकर विरोधी बयान दे रही थीं, वहीं सीनियर कांग्रेस नेता पीसी चाको आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर जोर दे रहे थे. हालांकि अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेना था और उन्होंने गठबंधन से साफ इनकार कर दिया.
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर-पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडे, पूर्वी दिल्ली से अतिशी, नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गुगन सिंह, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा और पश्चिमी दिल्ली सीट पर बलबीर सिंह जाखड़ को चुनावी मैदान में उतारने की पहले ही घोषणा कर दी थी.
ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला क्राइम केस सामने आया है. जिसमें एक…
कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि…
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…