पटना : बिहार विधानसभा का बजट सत्र होली पर्व के बाद सोमवार को फिर से शुरू हो गया। सोमवार को विपक्षी भाजपा ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक हाथों में तख्ती लिए दिखाई दिए। सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायकों ने उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री पद से हटने को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बीजेपी विधायक का घर के बाहर यह प्रदर्शन लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ED की जाँच से जुड़ा है। जमीन के बदले में नौकरी घोटाला मामले में ED ने उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के कार्यालय पर छापा मारा। तेजस्वी यादव इस मामले में आरोपी बताए जा रहे है। जिसके चलते उनसे पूछताछ की गई। भाजपा लगातार इस मुद्दे को सदन में उठा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर राज्य को ठीक से नहीं चलाने का आरोप लगाया है। जहाँ एक ओर सीएम का कहना है कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। सरकार उन पर कोई एक्शन नहीं ले रही है।
नीतीश के राजद में शामिल होने और सरकार बनाने के बाद से सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए भाजपा नेताओं ने दावा किया है। इसके बाद से राज्य में खूनखराबा और लूटपाट बढ़ गई है। वह बिहार के मुख्यमंत्री का अध्यक्ष पद नहीं संभाल सकते। ऐसे में नीतीश यादव को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…