‘BJP हारती है तो आगे कर देती है तीन जमाई…CBI, ED और IT,’ छापेमारी पर बौखलाए तेजस्वी

पटना, बुधवार को आरजेडी नेता फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील कुमार, अशफाक करीम, पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर CBI की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ”जिसको जो करना है वो कर ले, लेकिन सही समय पर इन सब का करारा जवाब दिया जाएगा. हमें जो भी जवाब देना […]

Advertisement
‘BJP हारती है तो आगे कर देती है तीन जमाई…CBI, ED और IT,’ छापेमारी पर बौखलाए तेजस्वी

Aanchal Pandey

  • August 24, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बुधवार को आरजेडी नेता फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील कुमार, अशफाक करीम, पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर CBI की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ”जिसको जो करना है वो कर ले, लेकिन सही समय पर इन सब का करारा जवाब दिया जाएगा. हमें जो भी जवाब देना है वो हम सदन में देंगे. सबको पता था ऐसा ही होने वाला है, लेकिन वो कहते हैं न सौ सुनार की एक लोहार की.” तेजस्वी यादव अपने नेताओं के घर हुई छापेमारी के बाद आज तल्ख अंदाज में भाजपा पर वार करते नज़र आए.

क्या बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में भाजपा पर तंज किया और कहा कि जहां-जहां बीजेपी हारती है वहां वह अपने तीन जमाई (दमाद) सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग को आगे कर देती है, तेजस्वी ने कहा कि बिहार के साथ अन्याय हुआ जिसके बाद नीतीश कुमार ने एतिहासिक निर्णय लिया, लेकिन ये निर्णय भाजपा को पच नहीं रहा है जिसकी वजह से इस तरह छापेमारी करवाई जा रही है, आगे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी लाख डराए हम डरने वाले नहीं हैं.

‘हम डरने वालों में से नहीं’

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने छापेमारी पर कहा कि भाजपा लाख कोशिश कर ले, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नई सरकार बनने से भाजपा डर गई है, लेकिन दोनों सदनों में हमलोग बहुमत हासिल करेंगे, दोनों जगह हमारा बहुमत है. इसलिए हमलोग डरने वाले नहीं हैं.

जमीन के बदले नौकरी मामले में रेड

दरअसल रेलवे की नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई की टीम देशभर में दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, इसी संबंध में सीबीआई का आज जिन नेताओं के घर छापेमारी की है उनमें ज्यादातर नेता लालू प्रसाद के करीबी माने जाते हैं. सीबीआई ने इस घोटाले में सीबीआई ने लालू, राबड़ी , हेमा यादव समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है, इसी मामले में लालू प्रसाद के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव भी अभी जेल में बंद हैं.

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement