नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार ! मंत्रालय बंटते ही JDU में फूट

पटना, बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार हो गया है. नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. वहीं, मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने से नेताओं की नाराज़गी साफ़ झलक रही है. इस कड़ी में, सबसे पहले जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के […]

Advertisement
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार ! मंत्रालय बंटते ही JDU में फूट

Aanchal Pandey

  • August 16, 2022 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार हो गया है. नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. वहीं, मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने से नेताओं की नाराज़गी साफ़ झलक रही है. इस कड़ी में, सबसे पहले जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद नाराज होकर पटना से बाहर चले गए, और अब जेडीयू के चार विधायकों के भी नाराज़गी के चर्चे हैं. मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह से ये इन सभी विधायकों ने दूरी बनाई. इस दौरान ये सभी विधायक एक साथ बैठे भी नज़र आए. इन विधायकों में पंकज मिश्रा, सुदर्शन, संजीव कुमार और राज कुमार सिंह शामिल रहे. इसी कड़ी में, डॉ संजीव कुमार ने एक ट्वीट करते हुए विधायकों की फोटो के साथ लिखा – तुम से पहले वो जो शख्स यहां तख्त-नशीं था, उसे भी अपने खुदा पर इतना ही यकीं था.

नाराज़ होकर उपेंद्र कुशवाहा आए दिल्ली

जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज बताए जा रहे है. नीतीश कुमार पर भाजपा के हमलों का चुन-चुन कर जवाब देने वाले उपेंद्र कुशवाहा को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में जगह देंगे. लेकिन उनका नाम जब मंत्रियों की सूची में शामिल नहीं किया गया तो वह नाराज होकर पटना से बाहर चले गए, बताया जा रहा है कि कुशवाहा पटना छोड़कर दिल्ली आ गए हैं.

कांग्रेस के विधायकों ने भी शपथ ग्रहण से बनाई दूरी

वहीं कांग्रेस के भी दो विधायक नीतीश मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे हैं, बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक अजय कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए, इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस नेताओं के नाराज़गी की खबरें आई थी, जिसके बाद सदाकत आश्रम के बाहर कांग्रेस नेताओं ने बिहार भक्तचरण दास के साथ गाली गलौंच भी की थी. बीते दिनों मंत्रिमंडल में जगह को लेकर भक्तचरण दास ने तेजस्वी यादव से मुलाक़ात की थी, लेकिन इस मुलाक़ात में भी दाल नहीं गली.

 

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद

Tags

AIMIM छोड़कर RJD में शामिल हुए शाहनवाज बने मंत्री.बिहार कांग्रेस पार्टी bihar cm bihar latest news Bihar NDA bihar news Bihar Politics bihar politics in hindi bihar politics latest news bihar politics news bihar politics update expansion of Nitish cabinet five Muslim ministers in Nitish cabinet latest news on bihar politics latest on bihar politics NDA nitish cabinet Nitish Kumar switched sides and joined the Grand Alliance Nitish Kumar's government again in Bihar politics in bihar RCP Singh Shahnawaz left AIMIM and joined RJD Tejashwi Yadav what happened in bihar politics आज का ताजा खबर बिहार न्यूज़ 2022 आरजेडी आरसीपी सिंह एनडीए कांग्रेस जेडीयू तेजस्वी यादव नीतीश कुमार नीतीश तेजस्वी सरकार बिहार नीतीश मंत्रिमंडल नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार नीतीश मंत्रिमंडल में पांच मुस्लिम मंत्री बिहार एनडीए बिहार की ताजा खबर बिहार की राजनीति बिहार न्यूज बिहार न्यूज़ पटना बिहार न्यूज़ लेटेस्ट बिहार पॉलिटिक्स अपडेट बिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ बिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ Live बिहार पॉलिटिक्स समाचार बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार में नीतीश कुमार की फिर सरकार बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार
Advertisement