September 17, 2024
  • होम
  • किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार! बिहार में 28 जनवरी को होगा शपथग्रहण

किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार! बिहार में 28 जनवरी को होगा शपथग्रहण

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 26, 2024, 1:27 pm IST

नई दिल्ली/पटना। बिहार (Bihar) में राजनीतिक हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अगले 24 घंटे बिहार की राजनीति के लिए अहम माने जा रहे हैं। नीतीश कुमार किसी भी समय इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) दे सकते हैं। वो भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। बता दें कि 28 जनवरी को नीतीश का शपथग्रहण हो सकता है। वहीं डिप्‍टी सीएम भाजपा के सुशील मोदी हो सकते हैं।

नीतीश बने रहेंगे मुख्यमंत्री

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जेडीयू-बीजेपी (JUD-BJP Govt) के साथ आने पर नीतीश कुमार ही सीएम बने रहेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री भाजपा से सुशील मोदी होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा से दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ में कराए जाने की संभावना पर बिहार भाजपा के नेताओं ने समर्थन नहीं किया है। खबरों के मुताबिक़, लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं होंगे।

कल अमित शाह ने किया था मंथन

दरअसल, बिहार की सियासत में मची हलचल और नीतीश कुमार के फिर से पाला बदल कर बीजेपी के साथ जाने के कयासों के बीच फिलहाल पार्टी की तरफ से सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है। पटना में मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी आलाकमान ने बिहार भाजपा के नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ लगभग पौने दो घंटे तक विचार विमर्श किया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन