पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली आए है. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की थी, कहा तो ये भी जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं से भी मिल सकते हैं.
लालू यादव से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने नीतीश से पीएम पद की दावेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई आकांक्षा नहीं है. वहीं विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार ने कहा कि अगर समूचा विपक्ष एकजुट होगा तो अच्छा माहौल बनेगा. बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड ने हाल ही में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का साथ छोड़ा है और अब उन्होंने फिर एक बार आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बना ली है.
बता दें पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ देशभर में विपक्ष को एकजुट करने के लिए अधिकृत कर दिया है, नीतीश कुमार का पूरा फोकस भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने पर है, अब इसके लिए नीतीश सारी विपक्षी पार्टियों को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं. अब राहुल गाँधी और नीतीश कुमार की मुलाक़ात के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल बहुत तेज हो गई है.
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…