Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मिशन 2024 के लिए एक्शन में नीतीश, राहुल गाँधी से मिलने पहुंचे

मिशन 2024 के लिए एक्शन में नीतीश, राहुल गाँधी से मिलने पहुंचे

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली आए है. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात से पहले […]

Advertisement
Nitish Kumar
  • September 5, 2022 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली आए है. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की थी, कहा तो ये भी जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं से भी मिल सकते हैं.

विपक्षी एकजुटता पर क्या बोले नीतीश

लालू यादव से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने नीतीश से पीएम पद की दावेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई आकांक्षा नहीं है. वहीं विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार ने कहा कि अगर समूचा विपक्ष एकजुट होगा तो अच्छा माहौल बनेगा. बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड ने हाल ही में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का साथ छोड़ा है और अब उन्होंने फिर एक बार आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बना ली है.

बता दें पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ देशभर में विपक्ष को एकजुट करने के लिए अधिकृत कर दिया है, नीतीश कुमार का पूरा फोकस भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने पर है, अब इसके लिए नीतीश सारी विपक्षी पार्टियों को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं. अब राहुल गाँधी और नीतीश कुमार की मुलाक़ात के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल बहुत तेज हो गई है.

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Tags

Advertisement