लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह ने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह ने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे. कल दोपहर तीन बजे नेता जी का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा. आज नेता जी का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच चुका है.
ऐसे में, सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हैं, ऐसे में जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने नेता के आखिरी दर्शन करना चाहता है. नेताजी को अंतिम विदाई देने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कल सैफई जाने वाले हैं.
इसी कड़ी में सीएम योगी भी नेता जी को श्रधंजलि देने के लिए सैफई पहुँच गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है, नेता जी के पार्थिव शरीर के सैफई आने से पहले ही मुख्यमंत्री मौके पर पहुँच गए थे, उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अखिलेश यादव और दूसरे नेता भी मुख्यमंत्री के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उन्होंने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया है, साथ ही 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की है.
मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अशोक गहलोत ने जताया शोक