राजनीति

पवार से मिलकर नीतीश बोले- विपक्षी एकता पर हुई बात, बहुत जल्द सोनिया से मुलाकात

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है, इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि शरद पवार से मुलाकात में विपक्षी एकता पर बातचीत हुई है. अब उम्मीद है कि जल्द ही सोनिया गाँधी से भी मुलाकात होगी. हालांकि,उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की राय से अवगत कराएंगे और सभी लोग मिलकर लड़ेंगे तो देशहित में फैसला होगा. वहीं जब नीतीश से पूछा गया कि विपक्ष का पीएम चेहरा कौन होगा और क्या रणनीति होगी तो इसपर नीतीश ने कहा कि वो सभी एक बार फिर मिलेंगे और तब इस पर बात की जाएगी. बता दें कि, नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को विपक्षी का नेता बनने की उनकी कवायद के रूप में देखा जा रहा है.

शरद पवार से क्या बात हुई?

सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बहुत उनकी शरद पवार से अच्छी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि ये भाजपा वाले लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए एकजुट होना बहुत जरूरी है. हालांकि, मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाए क्योंकि अगर (विपक्ष) एकजुट होता है तो यह देश हित में होगा.

इन तमाम प्रयासों के बीच बड़ा सवाल यही है कि मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा आखिर कौन होगा? नीतीश कुमार की बात करें तो पांच ऐसे फैक्टर हैं जिनके आधार पर वो 2024 में विपक्ष का चेहरा बनने की जद्दोजहद में लगे हैं, आइए आपको बताते हैं:

विपक्ष को नेता की तलाश

भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने और 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा बनने की जंग है, ऐसे में विपक्ष के नेताओं में राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, केसीआर और नीतीश कुमार तक कई नेता दावेदार हैं और विपक्षी दलों को इस समय एक ऐसे नेता की तलाश है, जिस पर सभी दल एकमत हो सकें. एक तरफ जहाँ राहुल गांधी के नाम पर ममता, केजरीवाल और केसीआर तैयार नहीं हैं तो कांग्रेस भी इन तीनों में से किसी के नाम पर सहमत नहीं दिख रही है. अब बिहार के सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एक करने की कवायद शुरू कर दी है.

तेजस्वी यादव से लेकर अखिलेश यादव तक हर कोई नीतीश के नाम पर रजामंद हैं तो केसीआर भी साथ खड़े हैं. देवगौड़ा ने नीतीश के नाम पर हरी झंडी दिखा दी है. ऐसे में नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष की ओर से एक मजबूत नेता की जो तलाश की जा रही है, उसकी भरपाई नीतीश कुमार के रूप में ही की जा सकती है. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को 2024 के चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के चेहरे पर विपक्ष के ज्यादातर दल अपनी सहमति दर्ज कर सकते हैं.

नीतीश की स्वच्छ छवि

विपक्ष के नेताओं में अगर नीतीश कुमार की बात करें तो उनके पास एक लंबा राजनीतिक अनुभव है. नीतीश बिहार में 15 साल से ज्यादा समय से मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन अब तक उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई भी दाग नहीं लगा है. नीतीश साफ-सुथरी छवि वाले नेता माने जाते हैं, और इस बात को तो भाजपा के नेता भी मानते हैं. नीतीश की यह सियायी ताकत उन्हें 2024 के चुनाव में विपक्षी एकता का सूत्रधार ही नहीं बल्कि मोदी के खिलाफ चेहरा बनाने में भी मददगार साबित हो सकती है, नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से काफी संतुलन बनाकर चलने वाले नेताओं में से एक माने जाते हैं, ऐसे में नीतीश को विपक्ष का चेहरा बनाया जा सकता है क्योंकि इसमें सहयोगी दलों को भी किसी तरह की कोई दिक्कत होगी.

ओबीसी फैक्टर में फिट नीतीश

देश की सियासत ओबीसी के इर्द-गिर्द सिमटी हुई हैं ऐसे में विपक्ष के लिए नीतीश कुमार ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं, क्योंकि वो ओबीसी के कुर्मी समुदाय से आते हैं. और बिहार से बाहर यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कुर्मी बीजेपी का परंपरागत वोटर है. नीतीश कुमार विपक्ष का चेहरा बनते हैं तो भाजपा की कुर्मी वोट बैंक ही नहीं बल्कि ओबीसी समीकरण भी बिगड़ सकता है. भाजपा ने नरेंद्र मोदी को ओबीसी चेहरे के तौर पर पेश कर अपने सियासी समीकरण को मजबूत किया था, वहीं मौजूदा समय में विपक्षी खेमे से जो भी चेहरे प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं, उसमें नीतीश कुमार को छोड़कर कोई भी दूसरा ओबीसी नेता नहीं है. इसलिए ये नीतीश कुमार के लिए बड़ा प्लस प्वाइंट बन रहा है.

कांग्रेस को भी स्वीकार्य हो सकते हैं नीतीश

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता बिल्कुल भी संभव नहीं है, दरअसल कांग्रेस के बगैर कोई गठबंधन बनता भी है तो वो भाजपा को देशभर में चुनौती नहीं दे पाएगा. विपक्ष में कांग्रेस ही एकलौती पार्टी है, जिसका सियासी आधार देशभर में है इसलिए विपक्ष की ओर जो भी चेहरे सामने आ रहे हैं, कांग्रेस उनमें से किसी पर भी सहमत होती नहीं दिख रही है. इस संबंध में कांग्रेस ममता बनर्जी से लेकर केजरीवाल और केसीआर पर भी राजी नहीं है. ऐसे में बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने की मजबूरी में कांग्रेस नीतीश कुमार को स्वीकार्य कर सकती है और इसके पीछे कारण भी हैं. दरअसल, जेडीयू में नीतीश ही सबसे बड़े चेहरे हैं और उनकी पार्टी में उनके परिवार से कोई सियासी वारिस नहीं है अब जेडीयू के बढ़ने से कांग्रेस को अपना कोई भी राजनीतिक नुकसान नहीं दिख रहा है. बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार में भी शामिल है, ऐसे में कांग्रेस नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा सकती है.

अन्य दलों को भी एकजुट कर सकते हैं नीतीश

कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी एकजुटता होती नहीं दिख रही है और यह बात उपराष्ट्रपति के चुनाव के समय ही साफ़ हो गई थी. उस समय ममता से लेकर मायावती, चंद्रबाबू नायडू तक विपक्ष के साथ नहीं आए थे. 2024 में मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की जिस तरह की कोशिशें की जा रही हैं, उसमें कांग्रेस को माइनस रखा जा रहा है. इस तरह तीसरे मोर्चे की कवायद की जा रही है, लेकिन नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं, ऐसे में नीतीश गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी सभी दलों को एक साथ लाने के मिशन पर हैं. और वो ऐसा कर भी सकते हैं.

 

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Aanchal Pandey

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

2 hours ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

3 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

4 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

7 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

7 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

7 hours ago