पटना, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर अटकलें लगाई जा रही हैं, इसी बीच महागठबंधन के साथी कांग्रेस ने ये साफ कर दिया है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. बता दें, नीतीश कुमार ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस से अलग होने के बाद कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी, राज्य सरकार को वाम दलों का भी समर्थन हासिल है.
गुरुवार को बिहार कांग्रेस ने कहा, ‘हम मानते हैं कि जब तक वह (राहुल गांधी) किसी को आगे नहीं कर देते, तब तक वे ही हमारे लिए पीएम पद के उम्मीदवार हैं. दलों के नेता और कार्यकर्ता तो नीतीश को लेकर आशावादी दावा करते हैं और कुछ लोग तो अपने नेताओं के पक्ष में नारे भी लगाते हैं लेकिन… नीतीश कुमार ने कभी भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की खुलकर ज़ाहिर नहीं की है.’
इधर, जनता दल यूनाइटेड के नेता उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि भले ही नीतीश कुमार ने कभी इन महत्वकांक्षाओं को लेकर बात नहीं हो, लेकिन कुमार में पीएम बनने की सारी योग्यताएं हैं. हालांकि, आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुमार की पीएम पद के लिए उम्मीदवारी पर कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को नीतीश कुमार पर ही छोड़ दिया है.
बिहार की महागठबंधन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, तेज प्रताप ने गुरुवार को विभाग की बैठक ली, जिसमें उनकी बहन और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी नजर आए. तेज प्रताप जब विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तब मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी वहां बैठे थे. शैलेश के बिना किसी सरकारी पद के आधिकारिक बैठक में आने पर विवाद खड़ा हो गया है और तेज प्रताप पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…