पटना. बिहार की सियासत इस समय गरमाई हुई है, जब से ये खबर आई कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार फूलपुर से लड़ने वाले हैं तब से ही सुशासन बाबू सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. […]
पटना. बिहार की सियासत इस समय गरमाई हुई है, जब से ये खबर आई कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार फूलपुर से लड़ने वाले हैं तब से ही सुशासन बाबू सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. अब नीतीश कुमार ने इन खबरों का खंडन करते हुए सच बताया है.
सुशासन बाबू ने बताया कि न तो वो फूलपुर से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं और न ही वो तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने वाले हैं. उन्होंने इन सारी खबरों को अफवाह बताया है.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को ये साफ़ कह दिया कि वो फूलपुर से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं, उन्होंने कहा कि फ़िलहाल उनका मकसद सिर्फ विपक्षी एकता है इसलिए वो और किसी दिशा में इस समय नहीं सोच रहे हैं. वहीं, तेजस्वी को सत्ता सौंपने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, वो चाहते हैं कि तेजस्वी यादव आगे बढ़ें और अन्य नौजवान आगे बढ़ें और खुद के लिए उन्हें कुछ नहीं चाहिए.
दरअसल, बीते दिन ये खबरें आ रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली की मंजिल तक पहुंचने के लिए यूपी का सियासी रूट पकड़ेंगे. ऐसे में यूपी के फूलपुर और मिर्जापुर लोकसभा सीट पर नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी, वहीं जेडीयू ने इस बात का स्वागत भी किया था. जेडीयू ने कहा था कि अभी लोकसभा चुनाव दूर है, लेकिन ये सच है कि नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश में फूलपुर और मिर्जापुर से भी लोकसभा चुनाव लड़ने का निमंत्रण मिला है. पर अब नीतीश ने खुद साफ कर दिया है कि वह मिर्जापुर या फूलपुर से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी