राजनीति

नीतीश कुमार ने की CM केजरीवाल से मुलाकात, जानें अपडेट

पटना: बिहार के CM नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार (12 अप्रैल) को दिल्ली में तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की।

 

➨ विपक्षी दलों से की खास मुलाकात

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी इस बैठक में मौजूद थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश तेज कर दी है। समय-समय पर वह विपक्षी दल से हाथ मिलाने की बात करते नजर आते हैं। साथ ही आपको बता दें, साल 2024 के चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है।

 

➨ क्या बोले CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के बाद कहा कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। हमने काफी देर तक बात चीत की। देश भर में ज़्यादा से ज़्यादा दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस बात पर सहमति बनी है कि हम भविष्य में साथ काम करेंगे। खबर है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसे विपक्ष को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम बताया।

 

➨ नीतीश और खरगे करेंगे विपक्ष से बात

खबर है कि मुताबिक विपक्षी दलों से बातचीत के बाद अप्रैल के अंत में सभी के साथ बैठक की जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी दलों को संबोधित करेंगे। इस तरह की एक और बैठक इस महीने के अंत में होने की संभावना है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि आने वाले चुनावों में सभी पार्टियों को एकजुट करके चुनाव लड़ा जाएगा। इस दौरान हमारी कोशिश रहेगी की सभी पार्टियों को एकजुट करते हुए चुनाव लड़ा जाए। हम सब उसी रास्ते पर काम कर रहे हैं।

 

 

➨ आगे एक साथ करेंगे काम

यहां पर तेजस्वी जी, नीतीश जी और हमारे अन्य सभी नेतागण बैठे हुए हैं। हम सब इसी लाइन पर काम करेंगे।वहीं बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि, आगामी चुनावों को लेकर गठबंधन को एकजुट करने का प्रयास किया गया है। हम सब साथ बैठेंगे और चीजों को तय करेंगे। हम लोगों के बीच इस मामले को लेकर अंतिम तौर पर बात हो गई है। जितने लोग हमारे साथ सहमत होंगे, हम उनके साथ भी बात करेंगे।

 

➨ राहुल गांधी ने क्या कहा ?

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि जो नीतीश जी ने कहा कि विपक्ष को एक करेंगे ये कदम काफी ज्यादा ऐतिहासिक  है। कितनी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करना है, ये एक प्रक्रिया है। विपक्ष का जो भी नजरिया है, उस हम विकसित करेंगे और जो भी पार्टियां विचाराधारा की लड़ाई में साथ आना चाहती हैं उसको लेकर चलेंगे। जो संस्थानों पर आक्रमण हो रहा है, देश पर आक्रमण हो रहा है, उसके खिलाफ हम लड़ेंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Amisha Singh

Share
Published by
Amisha Singh

Recent Posts

दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों में रहेगी इतने दिनों की छुट्टियां, इन छात्रों के लिए चलेगी एक्स्ट्रा क्लास

इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…

8 minutes ago

यहां भी सनातन, 1990 के दंगों में नदी में फेंकी थी मूर्तियां, संभल के बाद अब इस जगह मिला 50 साल पुराना मंदिर

संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…

28 minutes ago

बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच बढ़ाएगी भारत की टेंशन? क्यूरेटर ने दिया तगड़ा जवाब

यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…

38 minutes ago

अलीशा परवीन के Anupama शो से निकलने की वजह रुपाली गांगुली? एक्ट्रेस ने तोड़ीं चुप्पी

पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…

58 minutes ago

कौन सच्चा और झूठा? दिलजीत दोसांझ या एपी ढिल्लों, फैंस के सबूत ने दिखाया आईना

इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…

1 hour ago