बिहार. बिहार की सियासत में आज कुछ ख़ास होने वाला है, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पांचवे मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उधर पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में प्रतिपक्ष की नेता की राबड़ी देवी और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया है. खबर है कि नीतीश कुमार राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पर आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंच सकते हैं.. महागठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका होगा जब नीतीश कुमार ऐसे आयोजन में राबड़ी आवास पहुंचेंगे. लालू यादव को मिली जमानत के बाद नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में जाने को लेकर तरह तरह की अटकलें लग रही हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनकी मां राबड़ी देवी की तरफ से नीतीश कुमार को भी इफ्तार पार्टी के लिए न्योता भेजा गया था. सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण खुद तेजस्वी यादव ने दिया था. अब चर्चा ये है कि नीतीश कुमार राबड़ी देवी की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारते हुए उनके पटना स्थित आवास पर इफ्तार पार्टी के लिए पहुँच सकते हैं.
हालांकि सीएम सचिवालय ने अब तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. नीतीश कुमार पार्टी में पहुंचेंगे या नहीं, इसका पता तो शाम को ही चल पाएगा, लेकिन फिलहाल नीतीश कुमार के लालू आवास जाने की चर्चा से बिहार की सियासत में खलबली ज़रूर मच गई है.
नीतीश के पार्टी में जाने और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में जमानत को जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि चारा घोटाले से जुड़ा यह पांचवा मामला है, जिसमें उन्हें झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी है। हालांकि सीबीआई ने जमानत देने का कड़ा विरोध किया था।
राजद प्रमुख के वकील के मुताबिक उन्हें आधी सजा काट लेने और खराब स्वास्थ्य की वजह से जमानत दी गई है. लालू यादव को एक लाख रुपये का बांड व जुमार्ने के 10 लाख रुपये चुकाना होंगे। राजद प्रमुख को चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में पहले ही सजा मिल चुकी है और उनमें जमानत भी मिल गई है.
नीतीश कुमार पिछले दिनों योगी के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी और योगी के सामने झुके नजर आये थे जिसको लेकर खासी चर्चा हुई थी और अब यदि वह राबड़ी आवास पहुंचते हैं तो चर्चा स्वभाविक है क्योंकि बीजेपी और जेडीयू में अनबन की खबरें आती रहती है. कल गृह मंत्री अमित शाह बिहार वीर कुंवर सिंह कार्यक्रम में शामिल होने होने जा रहे हैं लिहाजा नीतीश पर सबकी नजर है.राजनीति संदेशों से चलती है और नीतीश के राबड़ी आवास पर जाने का अपना संदेश है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…