पटना. बिहार में इस समय मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में यहाँ राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पिछड़े राज्य हैं उन्हें आगे […]
पटना. बिहार में इस समय मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में यहाँ राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पिछड़े राज्य हैं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार अगर उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दे देती तो यह राज्य भी विकसित प्रदेश हो गया होता. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर हम लंबे समय से मांग करते रहे हैं लेकिन आज तक ये मांग नहीं सुनी गई. सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ज्यादा प्रचार प्रसार में विश्वास रखते हैं.
मोकामा विधानसभा का उप चुनाव भी दो बाहुबालियों की बीवियों के बीच है दोनों में कांटे की टक्कर है ऐसे में इलाके में तनातनी का माहौल बना हुआ है. मौजूदा समय में कुछ ऐसी चुनावी स्थिति बन गई है कि मुख्य मुकाबला महागंठबंधन की तरफ से ताल ठोक रहीं चार बार विधायक रहे अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी हैं, बता दें ललन सिंह भी मोकामा विधानसभा से कई बार अनंत सिंह से टकरा कर हार का सामना कर चुके हैं और अब यही बात नीलम देवी के प्लस में जा रही है. ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के हक में एक बात यह है कि इस बार भाजपा की उम्मीदवार हैं और हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद मोकामा की ये लड़ाई इस समय साख की लड़ाई है, ऐसे में भाजपा गोपालगंज और मोकामा सीट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गौरतलब है, हाल ही में लोकजनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने भी ऐलान कर दिया था कि वो इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की तरफ से प्रचार करेंगे. जबकि नीतीश बाबू पहले ही चुनाव प्रचार से पलड़ा झाड़ चुके हैं, दरअसल सुशासन बाबू ने अपनी चोट का हवाला देते हुए इस चुनाव प्रचार से दूरी बनाई है.
.
इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत
Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी