Advertisement

नीतीश कुमार ने बुलाई जेडीयू सांसदों की बैठक, RCP सिंह के इस्तीफे के बाद बढ़ी हलचल

पटना, आरसीपी सिंह के जेडीयू से इस्तीफे के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है, इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों की एक बैठक बुलाई है और पार्टी के सभी सांसदों को सोमवार शाम तक पटना आने के लिए कहा गया है, ऐसे में बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह […]

Advertisement
नीतीश कुमार ने बुलाई जेडीयू सांसदों की बैठक, RCP सिंह के इस्तीफे के बाद बढ़ी हलचल
  • August 7, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, आरसीपी सिंह के जेडीयू से इस्तीफे के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है, इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों की एक बैठक बुलाई है और पार्टी के सभी सांसदों को सोमवार शाम तक पटना आने के लिए कहा गया है, ऐसे में बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. फिलहाल इस बैठक का विषय सार्वजनिक नहीं किया गया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन के भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है.

दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी, साथ ही उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेडीयू कोटे से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया जाएगा. इस बारे में नीतीश कुमार पहले ही ऐलान कर चुके हैं इसलिए अब भी पार्टी का यही स्टैंड रहेगा.

आरसीपी सिंह ने जेडीयू से अलविदा कहा

सीएम नीतीश कुमार से नाराज़गी के बीच बीते दिन JDU के दिग्गज नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बात दें, कल सुबह ही पार्टी ने उन पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था और पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब माँगा था. अब RCP सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, इस बात का ऐलान उन्होंने नालंदा स्थित अपने गांव से किया था.

गौरतलब है, देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और इसके एक साल बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में बीजेपी के सम्मेलन के दौरान स्पष्ट कर दिया कि आगामी दोनों चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़े जाएंगे.

Advertisement