पटना, नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाते समय कहा था कि वहां उनका सम्मान नहीं किया जा रहा था. आज बिहार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसे नीतीश तेजस्वी की महागठबंधन की सरकार ने जीत लिया. इस मौके पर विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जैसे नेताओं ने मुझे सम्मान दिया था. मैंने भाजपा से 2013 में ही ताल्लुक खत्म कर लिया था क्योंकि उस समय इन नेताओं को किनारे लगाया जाने लगा था. नीतीश कुमार ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे निशाना साधा है, नीतीश कुमार ने कहा कि आज दिल्ली में लोग प्रचार-प्रसार में ही व्यस्त हैं. उन्होंने इस दौरान 2024 का प्लान भी पेश किया और कहा कि विपक्ष एकजुट होकर NDA को चुनौती देगा.
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने भाजपा से कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं इसलिए आप ही सीएम बनाएं, लेकिन भाजपा ने कहा कि नहीं आप ही बन जाइए. नीतीश बोले कि उनके ऊपर सीएम बनने का पूरा दबाव दिया गया था, जिसके बाद वो तैयार हुए थे.
फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश ने कहा कि आजकल सिर्फ दिल्ली (केंद्र सरकार) का प्रचार होता है, वह अपने संबोधन के बीच में बार-बार बोल रहे थे कि वह वहां मौजूद भाजपा विधायकों से कुछ नहीं कह रहे हैं, सारी शिकायतें केंद्र से हैं. नीतीश ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी, लेकिन उनकी इस मांग को नहीं माना गया. नीतीश ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार की वजह से सड़कें नहीं बनी हैं, बल्कि बिहार में 8 साल पहले से भी सड़कें थीं.
Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज़्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं. गर्म या…
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…